बड़ा से बड़ा इंफ्लूएंसर भी नहीं बताएगा आपको इंस्टाग्राम रील्स को HD रखने का असली राज, ये सेटिंग्स आप भी कर लें अपने फोन में

Instagram Reels Blur Kyo Hai: अगर केवल आपकी रील ही अपलोड होने के बाद ब्लर लग रही है, तो इसमें इंटरनेट की कोई गलती नहीं है। कई बार लोगों को लगता है कि शायद इंटरनेट अच्छा नहीं है, इसलिए ब्लर ही अपलोड हुई है।
what to do if instagram reels are getting blurred after uploading know these easy mobile settings
what to do if instagram reels are getting blurred after uploading know these easy mobile settings

How To Fix Blurry Instagram Reels: इंस्टाग्राम पर जैसी ही कोई रील डालते हैं, ब्लर दिखने लगती है। कई लोगों को लगता है कि अपलोडिंग की वजह से शायद ऐसा हुआ होगा। महंगे से महंगे फोन की वीडियो और कैमरे की वीडियो भी जैसी ही आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं, ब्लर हो जाती है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि केवल आपकी रील ही ब्लर क्यों हो रही है। बाकी लोगों की वीडियो तो एक क्लीन और चमचमाती हुई है। अगर आपके भी मन में यह सवाल है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आपको केवल कुछ टिप्स फॉलो करने हैं और अब आपकी रील्स भी बिना ब्लर हुए एकदम क्लीयर अपलोड होगी।

ब्लर इंस्टाग्राम रील्स को कैसे ठीक करें?

  • सबसे पहले ध्यान रखें कि आप अगर आप अपनी वीडियो को किसी भी एप में एडिट कर रही हैं, एक्सपोर्ट करते समय 1080p पर ही एक्सपोर्ट करें।
  • अगर प्रीमियर pro में एडिट करते हो तो अपनी रील्स को एक्सपोर्ट करने के लिए आपको हमेशा फ्रेम साइज को हमेशा 1080p एंड 1920 ही रखना होगा। इससे आपकी वीडियो ब्लर नहीं होगी।
  • इन स्टेप्स को करने के बाद अब आप इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाएं।
  • यहां आपको नीचे Data Usage and Media Quality का ऑप्शन मिलेगा।

what to do if instagram reels are getting blurred after uploading know these easy mobile settings1

इन टिप्स को करें फॉलो

  • नीचे तस्वीर में जो आपको नजर आ रहा है, उस तरह से आपको Upload at Highest Quality के ऑप्शन को ऑन कर देना है। अधिकतर लोगों के फोन में यह सेटिंग बंद होती है, इसलिए जब वह वीडियो अपलोड करते हैं, तो ब्लर हो जाती है।
  • इसे ऑन करने के बाद आप कोई भी वीडियो अपलोड करेंगी, तो आपकी वीडियो ब्लर नहीं होगी।
  • इसी ऑप्शन से आप कुछ और बदलाव भी कर सकती हैं। जैसे इंस्टाग्राम यूज करने पर आपका इंटरनेट बहुत जल्दी खत्म हो जाता है, तो आप इसमें वाईफाई के ऑप्शन का चुनाव कर सकती हैं।
  • अगर आप डाटा सेवर का ऑप्शन चुनती हैं, तो रील्स पहले से ही लोड नहीं होगी। जिस रील पर आप क्लिक करेंगी, उसी पर डाटा यूज होगा।
  • इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो वीडियो क्लीयर होना जरूरी है।

what to do if instagram reels are getting blurred after uploading know these easy mobile settingsss

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- freepik, insta

Image credit- freepik, insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP