How To Fix Blurry Instagram Reels: इंस्टाग्राम पर जैसी ही कोई रील डालते हैं, ब्लर दिखने लगती है। कई लोगों को लगता है कि अपलोडिंग की वजह से शायद ऐसा हुआ होगा। महंगे से महंगे फोन की वीडियो और कैमरे की वीडियो भी जैसी ही आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं, ब्लर हो जाती है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि केवल आपकी रील ही ब्लर क्यों हो रही है। बाकी लोगों की वीडियो तो एक क्लीन और चमचमाती हुई है। अगर आपके भी मन में यह सवाल है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आपको केवल कुछ टिप्स फॉलो करने हैं और अब आपकी रील्स भी बिना ब्लर हुए एकदम क्लीयर अपलोड होगी।
ब्लर इंस्टाग्राम रील्स को कैसे ठीक करें?
- सबसे पहले ध्यान रखें कि आप अगर आप अपनी वीडियो को किसी भी एप में एडिट कर रही हैं, एक्सपोर्ट करते समय 1080p पर ही एक्सपोर्ट करें।
- अगर प्रीमियर pro में एडिट करते हो तो अपनी रील्स को एक्सपोर्ट करने के लिए आपको हमेशा फ्रेम साइज को हमेशा 1080p एंड 1920 ही रखना होगा। इससे आपकी वीडियो ब्लर नहीं होगी।
- इन स्टेप्स को करने के बाद अब आप इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाएं।
- यहां आपको नीचे Data Usage and Media Quality का ऑप्शन मिलेगा।
इन टिप्स को करें फॉलो
- नीचे तस्वीर में जो आपको नजर आ रहा है, उस तरह से आपको Upload at Highest Quality के ऑप्शन को ऑन कर देना है। अधिकतर लोगों के फोन में यह सेटिंग बंद होती है, इसलिए जब वह वीडियो अपलोड करते हैं, तो ब्लर हो जाती है।
- इसे ऑन करने के बाद आप कोई भी वीडियो अपलोड करेंगी, तो आपकी वीडियो ब्लर नहीं होगी।
- इसी ऑप्शन से आप कुछ और बदलाव भी कर सकती हैं। जैसे इंस्टाग्राम यूज करने पर आपका इंटरनेट बहुत जल्दी खत्म हो जाता है, तो आप इसमें वाईफाई के ऑप्शन का चुनाव कर सकती हैं।
- अगर आप डाटा सेवर का ऑप्शन चुनती हैं, तो रील्स पहले से ही लोड नहीं होगी। जिस रील पर आप क्लिक करेंगी, उसी पर डाटा यूज होगा।
- इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो वीडियो क्लीयर होना जरूरी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- freepik, insta
Image credit- freepik, insta
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों