How To Earn Money From Instagram:डिजिटल युग में लोग केवल नौकरी करके ही पैसा नहीं कमा सकते, बल्कि अब पैसे कमाने की कई नए सोर्स सामने आ चुके हैं। जिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लोग अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं, उन्हें पैसा कमाने का जरिया भी बनाया जा सकता है। आज के इस डिजिटल दौर में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स हर महीने लाखों-करोड़ों रुपयों की कमाई कर रहे हैं।
अगर आप भी इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए लाखों रुपयों की कमाई करना चाहते हैं, तो आपको प्लानिंग और कुछ ट्रिक्स के साथ काम करना होगा। अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि आप किस तरह के इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है, तो आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद लेनी चाहिए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके बताए हैं। आइए जानें, इंस्टाग्राम से लाखों रुपये कैसे कमा सकते हैं?
सही निच (Niche) का चुनना करें
AI कंपनी चैट जीपीटी के मुताबिक, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सही निच का चुनाव करना होगा। इसका मतलब है कि आपके अपने पेज के लिए कंटेंट स्ट्रैटेजी चुननी होगी कि किस तरह का कंटेंट बनाना आप पसंद करते हैं और आपकी ऑडियंस को क्या देखना पसंद है। अगर आप फिटनेस, फूड रेसिपीज, टेक रिव्यू, गेमिंग या मोटिवेशन जैसे किसी भी कंटेंट पर वीडियो बनाना पसंद करते हैं, तो उसी को अपने इंस्टाग्राम पेज के लिए फिक्स रखें। इससे आपको एक फोकस एरिया फिक्स रहेगा और आपकी ऑडियंस भी उस हिसाब से बनने लगेगी।
हाई क्वालिटी कंटेंट बनाएं
एआई कंपनी Gemini के मुताबिक, अक्सर ऑडियंस अच्छी क्वालिटी की वीडियोज पर ही स्क्रॉल करते हुए, ब्रेक लेती है। इसका सीधा मतलब है कि आप जो भी वीडियो बनाएं, उसकी क्वालिटी दमदार होनी चाहिए। हाई रिजॉल्यूशन क्वालिटी की वीडियोज पोस्ट करें। डेली वीडियोज पोस्ट करें। रोजाना कम से कम 1-2 वीडियो और फोटोज पोस्ट करें। इससे आपके दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। साथ ही ट्रेंड्स का खास ख्याल रखें। दर्शक ट्रेंड के हिसाब से चीजें देखना और सर्च करना पसंद करते हैं।
शॉर्ट और दमदार कंटेंट बनाएं
आज के समय में शॉर्ट रील्स ज्यादा वायरल हो रही हैं। ऐसे में आपको लॉन्ग फॉर्मेट कंटेंट के साथ-साथ शॉर्ट वीडियोज पर भी फोकस करना चाहिए। शॉर्ट और दमदार वीडियो आपके पेज को आगे बढ़ा सकता है।
ऑडियंस से जुड़े रहें
चैट जीपीटी के मुताबिक, इंस्टाग्राम से जल्दी पैसा कमाने और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको अच्छे और ट्रेंडी हैशटैग्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे वीडियो की रीच बढ़ती है। इसके अलावा, खुद से ज्यादा फॉलोवर्स वाले इंफ्लुएंसर के साथ कोलैब वीडियो बनाएं। इससे ऑडियंस बढ़ती है। इसके साथ ही फॉलोअर्स से इंटरैक्ट करने के लिए उनके कमेंट्स और मैसेज का रिप्लाई करें। इस तरह के लोग आपसे और भी ज्यादा जुड़ना पसंद करेंगे। हर हफ्ते में 1 से 2 बार लाइव सेशन करें और दर्शकों के सवालों का जवाब दें।
यह भी देखें- Instagram Reels पर व्यूज और लाइक्स को चाहते हैं बढ़ाना तो इन टिप्स को करें फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों