herzindagi
is filming reels prohibited in the delhi metro know how much fine you may have to pay

क्या दिल्ली मेट्रो में Reels बनाना वर्जित है? शूट करती हैं तो जान लें जरूरी जानकारी

अक्सर सोशल मीडिया पर मेट्रो की रील्स वायरल होते हुए देखा जाता है। कभी कोई मेट्रो में डांस करते हुए रील बनाता है, तो कभी कोई अश्लील हरकतें करते हुए शूट करता है।
Editorial
Updated:- 2025-09-23, 16:08 IST

रील्स बनाने का क्रेज आजकल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि जहां देखो वहां लोग वीडियो बनाते हुए नजर आते हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग दिनभर रील्स देखते हुए बिता देते हैं। बच्चे, बड़े, यहां तक कि बुजुर्ग लोग भी रील्स बनाने और देखने में मजा लेते हैं। कोई डांस करके वायरल हो जाता है, कोई मजेदार कॉमेडी से सबका दिल जीत लेता है, लेकिन हर समय रील्स बनाना भी आपके लिए फायदेमंद नहीं हो सकता। रील्स बनाने के शौकीन लोग जगह या समय नहीं देखते। वह बिना सोचे समझे कहीं भी, शूट करने लग जाते हैं। ऐसा करना उनके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। अगर आप भी मेट्रो में रील्स बनाती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। क्योंकि, मेट्रो में रील्स बनाना आपको भारी पड़ सकता है।

क्या दिल्ली मेट्रो में रील्स बना सकते हैं?

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के अंदर वीडियो बनाने वाले लोगों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। अब रील बनाने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है, हालांकि अभी इसके नियम तय नहीं किए गए है। दिल्ली मेट्रो में जिस तरह स्टेशन और गेट खुलने की जानकारी अनाउंस होती है, अब रील न बनाने की अनाउंसमेंट भी होने लगी है। कुछ समय पहले डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक अकाउंट इसे लेकर पोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था ‘No reels on the wheels’, इसका अर्थ है कि आप दिल्ली मेट्रो में कोई रील नहीं बना सकता।

डीएमआरसी ने अपनी बात मजेदार अंदाज में कहते हुए लिखा कि ऐसे डांस करो जैसे कोई देख नहीं रहा हो बस मेट्रो में नहीं।

इसे भी पढे़ं- दिल्ली मेट्रो से पहली बार सफर करने जा रही हैं? ये जरूरी टिप्स जान लें वरना हो सकती है परेशानी

is filming reels prohibited in the delhi metro know how much fine you may have to pay

दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाने पर रोक क्यों?

मेट्रो में रील्स बनाने से साथी यात्रियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। अक्सर ऐसी शिकायतें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती थी। कई कोई मेट्रो में डांस करता, तो कभी अश्लील वीडियो शूट करता। इसी चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वह मेट्रो के अंदर रील्स शूट न करें।

हालांकि, मेट्रो में अश्लील वीडियो शूट करने वाले यात्रियों पर डीएमआरसी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है।

इसे भी पढे़ं- Delhi Metro New Fare: दिल्ली मेट्रो से सफर करती हैं तो अब देना होगा ज्यादा किराया, जानें 8 साल बाद DMRC ने क्या किया है बदलाव

is filming reels prohibited in the delhi metro know how much fine you may have to pays

दिल्ली मेट्रो हेल्पलाइन नंबर

अगर यात्रियों को दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो वह डीएमआरसी हेल्पलाइन नंबर 155370 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वह मेट्रो चालक से भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। मेट्रो में सेफ्टी अलार्म होता है, जिसकी मदद से अगर आप मेट्रो कर्मचारी को सूचना देंगे, तो वह इसमें आपकी मदद कर पाएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।