आज के समय में महिलाएं हद से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव उनके रिश्तों पर भी पड़ रहा है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर रील्स देखते देखते कब एक से दो घंटे और दो से तीन घंटे हो जाते हैं पता ही नहीं चलता। ऐसे में वे खुद के जीवन की तुलना उन रील्स से करने लगती हैं। बता दें कि रील्स के प्रभाव के कारण महिलाएं अपने विचारों को बदलने लगती हैं, जिसके कारण वे हर चीज को रील्स में दिखाई फिक्शन के हिसाब से देखती हैं। ऐसे में रील्स से तुलना करने की आदत उनके रिश्तों को खराब कर सकती हैं। एक्सपर्ट ने बताएं हैं कि कैसे आप खुद को इस लत से बचा सकती हैं। जानते हैं कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से...
बता दें कि सोशल मीडिया पर रील्स देखने की लत बढ़ती जा रही है और यह हमारे रिश्तों पर भी असर डाल रही है। कई महिलाओं को रील्स देखने की आदत इतनी होती है कि वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने की जगह रील्स देखने में वक्त खराब करती हैं।
ऐसे में दोस्तों या परिवारवालों को लगता है कि आप उनसे बात करने में इंट्रस्टेड नहीं हैं।
वहीं आजकल रील्स में ऐसी-ऐसी चीजें दिखा रहे हैं, जिनका असल जिंदगी में होना असंभव है। उदहारण के तौर पर यदि किसी लड़की की शादी हो रही हैं और उसने रील्स में देखा कि स्टेज पर दुल्हा, दुल्हन को देखकर रो रहा है तो वो लड़की भी ये उम्मीद लगाने लगती है कि मेरे दुल्हे की आंखों में आंसू आने चाहिए और अगर आंसू नहीं आए तो इसका मतलब लड़का प्यार नहीं करता है। जबकि, ये रील्स में सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए दिखाया जाता है।
इसे भी पढ़ें - 'इसलिए की भारतीय आदमी से शादी...' रशियन महिला ने बताए ब्याह रचाने के 3 कारण, जानिए इंटरनेट ने दिया कैसा रिएक्शन
इसे भी पढ़ें - Instagram Reel पोस्ट करते समय भूल गई हैं गाना लगाना? जानिए कैसे कर सकते हैं बाद में भी एडिट
महिलाओं को रील्स देखने का समय निर्धारित करना चाहिए। इसके अलावा अपनी लाइफस्टाइल में अन्य गतिविधियों को भी जोड़ें। जैसे- पढ़ना, लिखना, या खेल खेलना। साथ ही परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।