Relationship Tips: सास को बहू के सामने नहीं करनी चाहिए ऐसी बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार

शादी के बाद लड़कियों के जीवन में कई सारे रिश्ते बदल जाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा समस्या उनकी सास के साथ संबंध बनाने में आती है। ऐसे में सास को भी चाहिए कि वो कुछ बातों का ध्यान रखें कि रिश्ते में कोई दिक्कत न आए।

how to deal with toxic saas

Saas Bahu Relationship: सास-बहू का रिश्ता बिल्कुल नया और बेहद नाजुक होता है। छोटी-छोटी बातें भी इस रिश्ते में दरार पैदा कर सकती हैं। इस रिश्ते में, सास की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आप अपने शब्दों और व्यवहार से ही अपनी बहू के साथ रिश्ते को मजबूत या कमजोर बना सकती हैं। एक लड़की के लिए शादी के बाद का जीवन आसान होगा या कठिन, यह पति के साथ-साथ उनकी मां यानी दुल्हन की सास पर भी निर्भर करता है। ससुराल आते ही दुल्हन का सारा वक्त सास के साथ बीतता है और वही अपनी बहू को ससुराल के रहन-सहन व तौर-तरीके के बारे में बताती है। परिवार के सदस्यों को क्या पसंद है, ससुराल में कैसे रहना है, क्या करना है और क्या नहीं, आदि सब कुछ एक मां की तरह सास ही अपनी बहू को सिखाती हैं। ऐसे में, कई बार सास अपनी बहुओं के साथ अजीबोगरीब हरकतें भी करती हैं, जिससे दोनों के रिश्ते में तनाव आ जाती है। हालांकि, परिवार में सुख-शांति बनाए रखने के लिए सास को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, कई बार सास बहू के सामने कुछ ऐसा बोल देती हैं, जो बहू को परेशान कर देता है। ऐसी स्थिति में सास को बहू के सामने कुछ बातें कभी नहीं करनी चाहिए। आइए इस बारे में जान लेते हैं।

सास को बहू के सामने क्या नहीं बोलना चाहिए?

Healthy saas bahu relationship in hindi

दूसरे की बहू से न करें तुलना

सास को अपनी बहू के सामने कभी भी पड़ोसियों या फिर रिश्तेदार की बहुओं की तारीफ नहीं करके उनसे तुलना नहीं करनी चाहिए। आपकी बहू को आपके मुंह से दूसरों की बहू की तारीफ सुनकर बुरा लग सकता है। ऐसे में, बहू को महसूस होगा कि उनकी अहमियत आपकी नजरों में कम है। फिर, आपकी बहू के साथ अनबन की स्थिति बन सकती है।

कपड़ों पर रोक लगाना गलत

सास और बहू की उम्र, दौर व रहन-सहन में बहुत फर्क होता है, क्योंकि पहले के दौर में महिलाएं साड़ी पहनती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस जमाने में महिलाएं नौकरी और अन्य कामकाज में सहजता के लिए आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करती हैं। वे सलवार सूट, कुर्ती, जींस आदि को ही चुनती हैं। ऐसे में, सास को कभी भी बहू के कपड़ों को लेकर रोक-टोक नहीं करना चाहिए। अगर आप सास होकर ऐसा करती हैं, तो यकीनन आपकी बहू को पसंद नहीं आएगा और इसके कारण घर में लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति बन सकती है।

इसे भी पढ़ें-आपके पार्टनर के पेरेंट्स आपको पसंद नहीं करते! तो कुछ इस तरह सवारें उनके साथ अपना रिश्ता

बहू के मायके वालों के लिए नकारात्मक शब्दों का न करें इस्तेमाल

tips for good bonding with mother in law

शादी के बाद, बहू ससुराल को अपना परिवार मान लेती है। इसके लिए सास को भी बहू की भावनाओं की कदर करनी चाहिए, लेकिन कई बार सास ऐसा नहीं करती हैं और बहू की जरा सी गलती पर उन्हें सीधा उनके मायके की बुराई करने लगती हैं। अगर आप सास हैं और बहू के माता पिता या उसके परिवार को लेकर नकारात्मक शब्दों का उपयोग करती हैं, तो बहू को यह बात बुरी लग सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि इसके बाद बहू आपसे नफरत करने लगे।

इसे भी पढ़ें-सास के साथ रिश्ता खूबसूरत बनाए रखने के लिए इन खास बातों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP