आपके पार्टनर के पेरेंट्स आपको पसंद नहीं करते! तो कुछ इस तरह सवारें उनके साथ अपना रिश्ता

आपके पार्टनर के पेरेंट्स आपको लाइक नहीं करते, आपको चाहकर भी उनका प्यार नहीं मिल रहा है तो शायद हमारे ये टिप्स इसमें आपकी मदद कर सकते हैं।

family pictures

रिश्ते अनमोल होते हैं, हमको हर कीमत पर इनको संजो कर रखना चाहिए। कुछ रिश्ते होते हैं जो खुद ब खुद एक दूसरे जुड़े रहते हैं। जैसे पेरेंट्स के लिए उनके बच्चे। कई गलतियां हो जाने पर भी पेरेंट्स के दिल में अपने बच्चों के लिए प्यार कम नहीं होता। वहीं कुछ रिश्ते होते हैं जिनको कायम करने में सालों लग जाते हैं और बार-बार आपको अपने सही होने का सबूत देना भी देना पड़ता है। कुछ ऐसा ही रिश्ता होता है आपका अपने पार्टनर के पेरेंट्स के साथ।

हम यह नहीं कहते कि हमेशा ऐसा होता है कि आपके पार्टनर के पेरेंट्स आपको अपनाते नहीं हैं। लेकिन कुछ ही खुशनसीब होते हैं जिनको अपने पार्टनर के पेरेंट्स का प्यार बिना किन्हीं कोशिशों के नसीब हो जाता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही महसूस करते हैं और चाहते हैं कि आपको आपके पार्टनर के पेरेंट्स का प्यार नसीब हो। तो शायद इसमें हमारे ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: फैमिली गोल्स बनाएं तो खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के साथ ऑफिस में भी बना रहेगा बैलेंस

जुड़ने के बहाने टटोलिए

कभी कभी छोटी से ट्रिक भी बड़ा काम कर जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जब भी आपको अपने पार्टनर के पेरेंट्स के साथ रहने का मौका मिले तो उनसे जुड़ने का कोई भी मौका मत छोड़िए। किचन में हेल्प करके, साथ में गार्डनिंग करते हुए उनके नजदीक आने की कोशिश करें। उनको महसूस कराएं कि आप उनकी ज़िन्दगी का हिस्सा बनना चाहती हैं।सासू मां से बात करते हुए इन शब्दों का भूल से भी ना करें प्रयोग

इसे जरूर पढ़ें: पार्टनर हो समझदार, तो इन 6 तरीकों से रिलेशनशिप रहेगी मजबूत

पुरानी यादें सांझा करें

ध्यान रखिए आप और आपके पार्टनर के पेरेंट्स दोनों ही एक इंसान से बराबर प्यार करते हैं। जो आपके पार्टनर हैं वो उनके बेटे / बेटी भी हैं। उनके प्यार की कद्र कीजिए। उनको अहसास कराएं कि उनका प्यार आपके पार्टनर के लिए बेशकीमती हैं। कुछ पुरानी एल्बम या फोटोज को एक साथ बैठकर देखते हुए अपने पार्टनर के बचपन के किस्से सुनते हुए उनसे जुड़ने की कोशिश कीजिए। यकीन मानिए अपने बच्चों की बातें करते हुए सभी पेरेंट्स को खुशी मिलती है।शादी के बाद ससुराल वालों के साथ रहने पर बहू को मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे

relation old

थोड़ा समय दें

हो सकता है कि आपके In Laws आपको पसंद न करते हो। लेकिन उनके हर एक एक्शन में अपने बच्चों की भलाई छुपी होती है। आपके पार्टनर के लिए उनके प्यार, झुकाव या तरफदारी को पर्सनली मत लीजिए। समय के साथ उनको आपकी फीलिंग्स समझ आने लगेंगी। अपने और उनके रिश्ते को समय दीजिए। कोई भी पौधा जब एक गमले से दूसरी जगह लगाया जाता है तो उसके फलने-फूलने में समय लग जाता है। आपका रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है जिसमें प्यार पनपने में थोड़ा समय लगेगा।शादी के बाद भी अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ इस तरह रहें कनेक्टेड

ऐक्सेप्टेशनन न पालें

अपने In Laws को रेस्पेक्ट दें। लेकिन अगर बात आपके स्वाभिमान की हो तो अपने साथ गलत न होने दें। विनम्रता से अपनी बात उनके सामने रखें। उनके रुड बिहेवियर के बीच प्यार की ऐक्सेप्टेशनन न पालें। अगर आपकी फीलिंग्स हर्ट हुई हैं तो इसका बदला अपने पार्टनर से न लें। उनको कभी भी एक पक्ष को चुनने की दुविधा में न डालें। शांत और सहज रहकर अपने भावात्मक शक्ति का परिचय दें।इस तरह करें अपने झूठ को स्वीकार, नहीं बिखरेंगे रिश्ते

हो सकता है ये टिप्स आपको थोड़े मुश्किल दिख रहे हों लेकिन कोशिश करते रहने से एक दिन आपके इस खट्टे-मीठे रिश्ते में प्यार पैदा हो जाएगा।

Image Credit:kawaiibeautyjapan.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP