herzindagi
image

मां ने किया मना तो सास ने किडनी देकर बचाई बहू की जान, रिश्तों की यह अनूठी मिसाल ला देगी आपके चेहरे पर मुस्कुराहट

यूपी के एटा में एक सास ने अपनी बहू को किडनी देकर उसे एक नई जिंदगी दी है। बहू की मां ने किडनी डोनेट करने से मना कर दिया था लेकिन सास ने आगे बढ़कर अपनी बहू की जान बचाई। उनके इस फैसले पर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 15:47 IST

आपने सास-बहू के झगड़ों या सास के बहू को परेशान करने वाले मामले तो अक्सर सुने होंगे लेकिन, यहां हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जो सास-बहू के रिश्ते की अनोखी मिसाल है और बेशक आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकती है। यूपी के एटा में सास-बहू के रिश्ते की एक ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, वो कम है। यहां एक सास ने अपनी बहू की जान बचाने के लिए उसे अपनी किडनी डोनेट कर दी। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

यूपी के एटा में सास ने किडनी डोनेट कर बहू को दी नई जिंदगी

यूपी के एटा में 55 सालकी बीनम देवी ने अपनी बहू पूजा की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान कर दी। बताया जा रहा है कि पूजा की सेहत लंबे समय से ठीक नहीं चल रही थी और डिलीवरी के बाद उसकी दोनों किडनियों में इंफेक्शन हो गया था और जिसकी वजह से किडनी का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा खराब हो गया था। वह काफी महीनों से डायलिसिस पर थीं। कुछ वक्त पहले डॉक्टर ने साफ कह दिया था कि अब किडनी ट्रांसप्लांट ही पूजा की जिंदगी बचा सकता है।

mother in law saved daughter in law life by donating kidney

पूजा की मां ने भी किडनी डोनेट करने से मना कर दिया। ऐसे में उसकी सास आगे आईं और उन्होंने किडनी दान करने का फैसला लेकर अपनी बहू को एक नई जिंदगी दी। उनका कहना है कि उनकी बहू, उनके लिए बेटी जैसी है और उन्हें खुशी है कि वह उसकी जिंदगी बचा पाईं। दोनों की तबियत अभी स्थिर है लेकिन, अभी उन्हें डॉक्टरों की देख-रेख में रहना होगा। पूजा ने एक बेटी को जन्म दिया था लेकिन, वह अभी तक अपनी बेटी से नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें- Relationship Tips: सास को बहू के सामने नहीं करनी चाहिए ऐसी बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार


काबिलेतारीफ है रिश्तों की यह अनूठी मिसाल

सास-बहू के रिश्ते को अक्सर खट्टे-मीठे रिश्ते के तौर पर देखा जाता है और अमूमन यही कहा जाता है कि सास कभी मां नहीं बन सकती। आए दिन सास-बहू के बीच लड़ाई-झगड़े या सास के बहू को परेशान करने के मामले भी सामने आते रहते हैं। फैमिली गॉसिप्स हों या सोशल मीडिया पर रील्स, अक्सर इस रिश्ते पर तंज कसे जाते हैं, लेकिन यह मामला साबित करता है कि सच्चे रिश्ते आज भी मौजूद हैं और बहू को सिर्फ बेटी कह देना काफी नहीं है, बल्कि उसे दिल से बेटी मानना जरूरी है।


यह भी पढ़ें- सास के साथ रिश्ता खूबसूरत बनाए रखने के लिए इन खास बातों का रखें ध्यान


रिश्तों को तार-तार करने वाली खबरों के बीच यह खबर वाकई चेहरे पर मुस्कुराहट ला देती है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।