टीवी की फेमस गोपी बहू यानी जिया मानेक शादी के बंधन में बंध गई हैं। जिया ने 39 साल की उम्र में एक्टर वरुण जैन संग सात फेरे लिए हैं। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। चलिए, आप भी इन तस्वीरों पर नजर डाल लीजिए।
शादी के बंधन में बंधीं जिया मानेक
स्टार प्लस के सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं गोपी बहू यानी जिया मानेक शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वह साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं और दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।
View this post on Instagram
तस्वीरों में वरूण, जिया को बांहों में लेकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भगवान के आशीर्वाद और सभी अपनों के प्यार के साथ हम हाथों में हाथ लिए, एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर के बंधन में बंध चुके हैं। हम पहले दोस्त थे और अब पति-पत्नी बन चुके हैं। सभी अपनों के प्यार, आशीर्वाद और दुआओं के लिए हम आभारी हैं, जिसने हमारे दिन को इतना खास बना दिया।' खबरों की मानें तो दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे हैं।
गोपी बहू ने किरदार ने जिया को दिलवाईथी पहचान
View this post on Instagram
जिया मानेक को गोपी बहू के किरदार ने घर-घर में पहचान दिलवाई थी। हालांकि, कुछ वक्त इस रोल को निभाने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था और देवोलीना भट्टाचार्जी ने उनकी जगह ले ली थी। लेकिन, जिया मानेक को आज भी लोग गोपी बहू के नाम से ही जानते हैं। इस रोल से जुड़े उनके कई मीम्स आज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं।
यह भी पढ़ें- कौन है लाइव टीवी पर प्रपोज होने वाली Karishma Kotak? सोशल मीडिया पर कर रही हैं ट्रेंड... जानें नेट वर्थ
आपको गोपी बहू यानी जिया मानेक कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram/Gia Manek
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों