30 साल की सिंगल हुस्न परी हैं आप? नए साल पर इन Resolutions से करें अपने 2024 की शुरुआत

ये लेख मेरी उन महिला मित्रों के नाम...जो जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना जानती हैं। बस अब बंद करो यह हर साल पतले होने का रेजॉल्यूशन लेना। अमा...अब कुछ तड़कते-भड़कते और अच्छे बदलाव आने चाहिए अपनी लाइफ में यार!

best resolutions for single woman

हेलो टू माई वंडरवीमेन्स... टू द पावरपफ गर्ल्स जो जिंदगी को हेथली पर लिए खुलकर जीना जानती हैं। इसे खत समझिए या फिर सजेशन... इंटरनेट पर लाखों-करोड़ों लेख में भले ही एक लेख समझ लीजिए, लेकिन बगैर पूरा पढ़े जाइएगा मत। नया साल है, तो आप भी तैयार होंगी अपने नए रेजॉल्यूशन के साथ।

पतले हो जाएंगे, हेल्दी खाएंगे, घरवालों की बातें सुनेंगे और वगैरह-वगैरह! यह भी कोई बात हुई कि जिंदगी आपकी है और आप दूसरों के कहने के मुताबिक चलो। किसी ने कह दिया कि तुम्हें वजन कम करना है और दीदी चल दीं उसे रेजॉल्यूशन की लिस्ट में शामिल कर जिम की ओर।

मैं हरगिज यह नहीं कहती कि अपना ख्याल न रखो, लेकिन किसी और के बनाए टाइम टेबल से आपको क्या फायदा? अब यही बात आती है उन सहेलियों के लिए जो मेरी तरह ही स्वीट 30 की उम्र में सिंगल हैं। दोस्तों और रिश्तेदारों की शादी देखकर आपको खिजयाने की जरूरत नहीं है। आपके जीवन में ऐसी हजारों चीजें होंगी, जो स्टैंड बाय में होंगी। उन पर ध्यान दीजिए और खुद पर ध्यान दीजिए। पार्टनर का क्या है, आज नहीं तो कल...जीवन में हंगामा करने वाला एक मिल ही जाएगा।

अब जब हम रेजॉल्यूशन की बात कर ही रहे हैं, तो मैं उन रेजॉल्यूशन के बारे में बात करना चाहती हूं जो मेरे हिसाब से हर सिंगल लड़की को लेने चाहिए। क्या पता कि आपकी जिंदगी किस तरह का रुख ले और आपका नया साल बेमिसाल हो जाए। आइए तो मेरे साथ आप भी कहिए, "मैं शपथ लेती हूं कि मैं...

मैं टॉक्सिसिटी को कहूंगी बाय-बाय

बहन, एक बात तो तुम्हें भी मान लेनी चाहिए कि सिर्फ कमलेश ही टॉक्सिक नहीं था। तुम भी कभी न कभी किसी न किसी की जिंदगी में चरस बो देती हो। हम ब्रेकअप्स के बाद, सामने वाले को तो टॉक्सिक कह देते हैं, लेकिन अपने रेड फ्लैग ट्रेट्स को अवॉयड कर देते हैं। कुछ अच्छा आपके जीवन में तभी होगा जब आप इस बात को समझेंगी और इसपर काम करना शुरू कर देंगी। अपनी जिंदगी से इस टॉक्सिसिटी को दूर निकाल फेंकें और अपने जीवन में पॉजिटिविटी को आने का मौका दें।

इसे भी पढ़ें: रिजॉल्यूशन पर 1 दिन भी नहीं पाती हैं टिक तो फॉलो करें ये रूल्स

मैं प्रोकास्टिनेशन के बबल में गोते नहीं लगाऊंगी

मम्म्म्म्मम्म्म्म...हां यह एक मुश्किल टास्क है। बोलना आसान होता तो कोई भी कर लेता न। मेरे खुद कितने सारे काम हैं, जो मैं अक्सर कल पर टाल देती हूं। मैं कल से अच्छा खाऊंगी। मैं कल से अच्छा सोचूंगी। मैं कल से जिम जाऊंगी। कल से पक्का मम्मी की बात मानूंगी। फिर इन सारी चीजों के अच्छे रिजल्ट्स सोचकर ही खुश होती रहती हूं और काम फिर टल जाता है।

बहन, अगर तुम भी ऐसा सोचती हो... तो इसे बंद करना पड़ेगा। इसे रोकने के लिए दिन की शुरुआत में आप एक टू-डू लिस्ट बना सकती हैं। उस पर लिख दें कि पूरे दिन के लिए आपके पास क्या काम है और जब काम खत्म होता जाए, तो चेकलिस्ट मार्क करते रहें। दिन के अंत में आपके ज्यादातर काम पूरे हो ही जाएंगे। वैसे आप 1 घंटा सुबह मम्मी की गाली सुनकर भी काम शुरू कर सकते हैं फिर पूरा दिन ऊर्जा से भरे रहेंगे, Just Saying!

girl gang

मैं अपनी गर्ल गैंग को अपने करीब रखूंगी

आपके जीवन में अगर आपका गर्ल गैंग न हो तो फिर जिंदगी जीने का क्या ही मजा है? ये गर्ल गैंग एक तरह से आपकी नजर बट्टू होती है। फेमस अमेरिकन टीवी शो में फीबी (Phoebe) ने कहा था, "गर्लफ्रेंड्स एंड बॉयफ्रेंड्स केन कम एंड गो बट दिज इज फॉर लाइफ" और यह सच भी है। कोई तो ऐसा होना ही चाहिए, जो आपको बात-बात पर कहे, "दफा हो जा, कम्बखत!" और फिर खूब प्यार लुटाए।

आपकी दोस्त जिस तरह से आपके मूड को लिफ्ट कर सकती है और जो कॉन्फिडेंस आपको दे सकती है, वो दुनिया में कोई ताकत नहीं कर सकती। इसलिए नए साल पर नए लोगों से मिलें और दोस्ती के हर डायमेंशन को एक्सप्लोर करें और एक गर्ल गैंग का हिस्सा तो आपको भी जरूर बनना चाहिए। एक अमेरिकन राइटर साराह एडिसन ऐलन का कोट है, "हम लड़कियां एक-दूसरे से बहुत ज्यादा और गहराई से अटैच होती हैं। हमारी दोस्ती स्पाइडर वेब की तरह होती है कि एक हिस्से में वाइब्रेशन हुई,तो सभी को पता चल जाता है कि मामला खराब है।"

मैं रेड फ्लैग्स के प्यार में गिरना बंद कर दूंगी

बस बहन, बस! यह तो तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड ने भी हजार बार कहा होगा। डेटिंग ऐप्स पर मिलने वाले उन स्ट्ड्स को मिलना-जुलना और एंटरटेन करना बंद करो जो दिल तोड़ने की मशीन से ज्यादा कुछ नहीं हैं। अगर आप डेटिंग नहीं करना चाहती हैं, तो भी ऐसे क्रीप्स से मिलने का क्या फायदा? ठीक है, एक-दो बार आदमी गलती करता है, लेकिन बार-बार होने पर उसे बेवकूफी कहती हैं।

मैं यह नहीं कह रही हूं कि अपने डेटिंग ऐप्स को हटा दो, बस ऐसे लड़कों से सावधान और दूर रहो, जो इमोशनली अनअवेलेबल हैं। भले ही वे कितने हॉट और स्टड दिखते हों। स्वीटहार्ट, यू हैव बेटर थिंग्स टू डू इन लाइफ!

love yourself

किसी और की मुझको जरूरत क्या...मैं खुद से प्यार जताऊंगी

हां, ठीक है जब पार्टनर मिलेगा तब मिलेगा, लेकिन उसके लिए खुद को टॉर्चर करने की क्या जरूरत है। हर वक्त इस चिंता में डूबे रहना कि मैं अच्छी नहीं लगती, तो मुझे कोई पसंद नहीं करेगा। अगर तुम चाहती हो कि कोई और तुम्हें पसंद करे, तो पहले तुम्हें खुद को पसंद करना पड़ेगा। हम सेल्फ लव की बात कई बार करते हैं, लेकिन अब जरूरत है कि उसे अपनाएं भी। दूसरों की कब तक सुनोगी बहन? स्काई इज युअर लिमिट, तो घूमो-फिरो, अच्छा खाओ, खुद का ख्याल रखो और सबसे जरूरी बात है कि लव युअरसेल्फ, ताकि कोई दूसरा भी तुमसे उतना ही प्यार कर सके।

इसे भी पढ़ें: पॉजिटिव लाइफ के लिए नए साल के स्टार्ट में खुद से करें ये वादे

देखो, मैं तो भाग रही हूं...और इन बातों को असल में आजमाने जा रही हूं। अब यह तुम पर निर्भर करता है कि तुम्हें वही घिसी पिटी जिंदगी जीनी है या फिर दुनिया को अपनी मुट्ठी में करना है। अपने सपनों को साकार करना है, तो यही समय है।

मुझे उम्मीद है कि इन रेजॉल्यूशन्स ने तुम्हारे मन में थोड़ी-सी आग तो लगाई होगी। तो तैयार हो जाओ साथियों एक नए कल के लिए। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करना न भूलना। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहना हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP