वाटर सॉफ्टनर शब्द आपके लिए शायद नया हो। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसका इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। अमूमन हम सभी पीने के पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने लिए वाटर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन नलों में आने वाले पानी पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं।
आमतौर पर, घरों में नल से आना वाली पानी हार्ड वाटर होता है। इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम काफी अधिक मात्रा में होता है। कैल्शियम की यही अधिकता पाइप से लेकर टाइल्स और हमारी स्किन से लेकर बालों तक को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में आप अपने पानी को बेहतर बनाने के लिए वाटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें। वाटर सॉफ्टनर आपके घर के हार्ड वाटर को सॉफ्ट बनाने में मददगार होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वाटर सॉफ्टनर के बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं-
वाटर सॉफ्टनर क्या होते हैं?
वाटर सॉफ्टनर वास्तव में एक फिल्टरेशन सिस्टम है जो हार्ड वाटर के कारण बनने वाले कैल्शियम और मैग्नीशियम के हाई कंसन्ट्रेशन को रिमूव करने में मदद करता है। जब पानी वाटर सॉफ्टनर के माध्यम से बहता है, तो यह फिल्टरेशन सिस्टम इन हार्ड वाटर के मिनरल्स को फ़िल्टर करता है। जिससे पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
वाटर सॉफ्टनर की जरूरत क्यों है?
हो सकता है कि आपको यह लगता हो कि वाटर सॉफ्टनर की आपको क्या जरूरी है। लेकिन यह वास्तव में कई मायनों में बेहद आवश्यक है-
- आपको शायद पता ना हो, लेकिन घर की पाइप से आने वाला हार्ड वाटर कई मायनों में आपके लिए नुकसानदायक है। इस हार्ड वाटर में मौजूद मिनरल्स आपके पाइपों में जमा होकर उन्हें बंद कर देता है और यह पानी के दबाव को कम करता है।(हार्ड वाटर के दाग हटाने के टिप्स)
- हार्ड वाटर डिशवॉशर से लेकर कॉफी मेकर तक की लाइफ को छोटा कर देता है। यहां तक कि वाटर सॉफ्टनर आपके हॉट वाटर अप्लाइसेंस को भी बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है। पानी का तापमान जितना अधिक होगा, उतना ही अधिक कैल्शियम और मैग्नीशियम आपके गर्म वॉटर हीटर के अंदर जम जाएगा।
- हार्ड वाटर से पानी धोने के लिए अतिरिक्त डिटर्जेंट की आवश्यकता होती है ताकि इन्हें गंदा दिखने से रोका जा सके।
- हार्ड वाटर से नहाने से स्किन में खुजली और रूखापन आ जाता है और आपके बाल बेजान और चिपचिपे हो जाते हैं।
वाटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने के लाभ-
वाटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने से आपको कई लाभ मिल सकते हैं। मसलन-
- यह डिशवॉशरा से लेकर पाइप्स व अन्य अप्लाइंस से बिल्ड अप को रिमूव करता है, जिससे उनकी लाइफ अधिक बढ़ जाती है।
- वहीं वाटर के सॉफ्ट होने पर यह साबुन और डिटर्जेंट को अधिक प्रभावी ढंग से काम करने में मदद करता है।
- कुछ लोगों के लिए सॉफ्ट वाटर अधिक कंफर्टेबल होता है।(घर पर बनाएं फ्लोर क्लीनर)
वाटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने के नुकसान-
वाटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने के जहां कुछ लाभ है, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं-
- यह लगभग सभी कैल्शियम और मैग्नीशियम को पानी से हटा देता है, जिसके लिए कुछ लोगों को इन आवश्यक तत्वों की पूर्ति के लिए डायटरी सप्लीमेंट लेने की आवश्यकता हो सकती है।
- वाटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने से उसके रख-रखाव में अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत होती है। इस डिवाइस को समय-समय पर सर्विस करने की आवश्यकता होती है।
- कुछ लोगों को सॉफ्ट वाटर थोड़ा स्लिपरी और स्लाइमी लगता है।
- नरम पानी में सोडियम की मात्रा काफी कम होती है जो सेप्टिक सिस्टम के साथ समस्या पैदा कर सकता है।
तो अब आप भी अपने घर में वाटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें और पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों