herzindagi
what are the benefits of up bijli sakhi yojana

महिलाओं को मिलेगा रोजगार के साथ 10 हजार रुपये हर माह, ऐसे करें अप्लाई

इस लेख में हम आपको बिजली सखी योजना के बारे में और इससे मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2022-10-07, 00:02 IST

कई राज्य सरकार अपने-अपने राज्यों के लोगों के लिए योजनाएं शुरू करती रहती हैं। राज्य के लोगों को इन योजनाओं से लाभ भी मिलता है। राज्य सरकार महिलाओं की आर्थिक सहायता करने के लिए कई तरह की योजनाओं को शुरू करती है।

आपको बता दें कि यूपी सरकार की तरह से भी एक योजना शुरू करी गई है। इस योजना से महिलाओं को रोजगार पाने का मौका भी मिलेगा।

अगर आप इस योजना से लाभ पाना चाहती हैं तो अंत तक इस लेख को जरूर पढ़ें।

क्या है यूपी बिजली सखी योजना?

BIJLI SAKHI YOJANA

आपको बता दें कि यूपी बिजली सखी योजना को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा साल 2022 में ही शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार प्रदान करना है साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना भी है। आपको बता दें कि इस योजना से महिलाओं को ग्रामीण इलाकों में बिजली बिल जमा करने का रोजगार दिया जाएगा।

महिलाओं को हर बिजली के बिल को जमा करने पर 20 रुपये का कमीशन दिया जाता है। इस योजना से दो फायदे भी मिलेंगे। आपको बता दें कि एक फायदा इस योजना का यह है कि गांव के इलाकों में बिजली के बिल का कलेक्शन आसानी से हो जाएगा और दूसरा गांव की महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

इस योजना से गांव के इलाकों में भी बिजली बिल को भरने की सुविधा मिलेगी। साथ ही आसानी से कोई भी जॉब के लिए इच्छुक महिला इस योजना के जरिये रोजगार कर सकेगी।

इसे जरूर पढ़ें-इस योजना से आपकी बेटी को शिक्षा में मिलेगा खूब फायदा, जानिए पूरा प्रोसेस

कितना मिलेगा फायदा?

आपको बता दें कि इस योजना से महिलाओं को हर महीने 8000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये मिलेंगे। अगर बात करें कमीशन की तो अगर कोई महिला 2000 रुपये से अधिक का बिजली के बिल का भुगतान करेगी तो उन्हें 1 प्रतिशत कमीशन भी मिलेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-Mahila Nidhi Scheme: 20 घंटे के अंदर महिलाओं को मिलेंगे 40 हजार रुपए, जानें कैसे

इस योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

आय प्रमाण पत्र

पैन कार्ड

जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

बैंक अकाउंट की पासबुक फोटो कॉपी

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें)

फिर आप ऑनलाइन फार्म आने पर सरकार के द्वारा वेबसाइट पर दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुसार अप्लाई कर सकती हैं।

इस तरह से आप इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।