आईवीएफ यानी कि (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन),यह उन शादीशुदा जोड़ों के लिए चमत्कार है जो माता पिता नहीं बन सकते हैं। ऐसे कई कपल्स हैं जिन्होंने आईवीएफ के माध्यम से माता-पिता बनने का सपना पूरा किया है। आजकल इसका खूब चलन है। अभी हाल ही में दिवंगत पंजाबी सिंगर मूसेवाला की मां चरण कौर 58 साल की उम्र में आईवीएफ तकनीक से बेटे को जन्म दिया है।
जहां एक तरफ छोटे सिद्धू के आने की खुशी है तो दूसरी तरफ इस पर बवाल भी मचा। दरअसल सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर पर आईवीएफ के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार को पत्र भेजकर इसपर जवाब मांगा था। आइए जानते हैं भारत में आईवीएफ ट्रीटमेंट कराने के लिए क्या हैं नियम?
आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए भारत में कानून बनाए गए हैं। इसे लेकर (ART)यानी कि सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी अधिनियम 2021 बनाया गया था। इसके मुताबिक ART सेवाओं से गुजरने वाली महिला की उम्र 21 से 50 के बीच होनी चाहिए। पुरुषों के लिए ये उम्र 55 साल है । आईवीएफ का सहारा लेने वालों को अपना पूरा ब्योरा देना होता है। सही उम्र की जानकारी देनी होती है। आईवीएफ ट्रीटमेंट से गुजरने के लिए महिला को मेडिकल रूप से फिट होना चाहिए। इसमें किसी भी गंभीर बीमारी से मुक्त होना चाहिए ताकी ट्रीटमेंट में मां और बच्चे सही सलामत रहें। ( सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने दिया बेट के जन्म)
बता दें कि पहले महिला के गर्भाशय में चार या इससे अधिक भ्रूण रखे जाते थे,लेकिन साल 2023 में कुछ अधिनियम में बदलाव हुए इसके तहत महिला के गर्भाशय में एक या दो हेल्दी भ्रूण ही ट्रांसफर हो सकेंगे। गंभीर मामलों में तीन भ्रूण ट्रांसफर हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें-जानिए RBI द्वारा कौन सी नोट को नहीं किया जाता है एक्सेप्ट?
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-आखिर गोल आकार में ही क्यों बनाए जाते हैं सिक्के? जानें इसके पीछे की वजह
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।