Reserve Bank Of India: पर्स में फटी पुरानी नोट देख कर हम सभी अक्सर परेशान हो जाते हैं कि अब इस नोट को कोई भी दुकानदार नहीं लेगा। इसके अलावा कई बार नोट पर रंग लग जाने के कारण भी यह स्थिति देखने को मिलती है कि दुकानदार नोट लेने से इंकार कर देता है। इसके बाद हम उस नोट को उठा कर रख देते हैं कि कहीं दूसरी जगह ट्राई करेंगे। इस तरह हम सभी के काफी नोट इकट्ठा हो जाती हैं। अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद हेल्पफुल साबित हो सकता है। आप इन नोटों को बिना किसी चार्ज के आसानी से बदल सकते हैं। चलिए जानते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किन नोटों को बदला जाता है। वहीं किन नोटों को बैंक एक्सेप्ट नहीं करता है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बनाए गए नियमानुसार, हर बैंक फटे, पुराने व मुड़े हुए नोट को बदलने से मना नहीं कर सकती है। बशर्ते नोट नकली नहीं होनी चाहिए। आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर नोट्स को बदल सकती हैं। आप चाहे उस बैंक की ग्राहक हो या नहीं इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा छपती हैं इन चीजों की तस्वीरें, क्या आपको है पता?
टुकड़े हुए नोट जिन्हें दोबारा से इस्तेमाल कर पाना मुश्किल है। इसके लिए वह नोट जो बुरी तरह से जल गए हो। इसके अलावा उन्हें बुरी तरीके से चिपका दिया गया। उन सभी नोट्स को बदलने की स्वीकृत नहीं है। गंदे और चिपचिपे नोट को बिना किसी शुल्क के आसानी से बैंक शाखा में बदल सकती हैं।
होली के दौरान जेब में रखे पैसों में अक्सर रंग लग जाता है। इन नोट को अक्सर दुकानदार लेने से मना कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमानुसार कोई भी दुकानदार इन नोटों को लेने से मना नहीं कर सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-500 रुपये का नोट असली है या नकली ऐसे लगाएं पता
आरबीआई के नियमानुसार अगर नोट सही हैं तो उसे हर हाल में बदला जाएगा। किंतु अगर नोट नकली है तो उसे एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। बुरी तरह बेकार हो चुके नोट को चेंज नहीं किया जाएगा। (होमलोन लेने के लिए करें ये काम)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।