
हिंदू धर्म में किसी भी व्रत उपवास के अपने अलग नियम बनाए गए हैं। हर व्रत में पूजन और उनका पारण करना मुख्य माना जाता है। ऐसे ही मार्गशीर्ष महीने की उत्पन्ना एकादशी को भी बहुत ख़ास माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा माता लक्ष्मी के साथ की जाती है और व्रत का पालन विधि-विधान से किया जाता है। जो व्यक्ति विधि-विधान के साथ भगवान श्री हरि की पूजा करता है उसको शुभ फलों की प्राप्ति होती है और समस्त काम बनने लगते हैं। यही नहीं इस दिन उपवास करना भी बहुत फलदायी माना जाता है और व्रत करने से भगवान विष्णु शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों के हर दुख हर लेते हैं। इस साल मार्गशीर्ष महीने में पड़ने वाली उत्पन्ना एकादशी 15 नवंबर, 2025 को पड़ेगी। यही नहीं इस व्रत का पारण भी विधि-विधान के साथ 16 नवंबर को यानी कि द्वादशी तिथि को किया जाएगा। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कब किया जाएगा उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण और इसके नियम क्या हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार,मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 14 नवंबर, शुक्रवार रात्रि 12 बजकर 49 मिनट पर आरंभ होगी। वहीं, इसका समापन 15 नवंबर, शनिवार की रात 02 बजकर 37 मिनट पर होगा। चूंकि यह व्रत उदया तिथि के अनुसार रखना फलदायी होता है इसलिए उत्पन्ना एकादशी का व्रत 15 नवंबर को ही रखा जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2025 Date: कब है नवंबर महीने की उत्पन्ना एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण 16 नवंबर, रविवार को करना शुभ होगा। एकादशी तिथि का पारण हमेशा द्वादशी तिथि के दिन किया जाता है और द्वादशी तिथि 16 नवंबर को है।
उत्पन्ना एकादशी का पारण- 16 नवंबर 2025, रविवार, दोपहर 01:10 से लेकर 03:18 बजे के बीच किया जाएगा।

एकादशी व्रत के नियमों का पालन एकादशी से एक दिन पहले से ही हो जाता है और ऐसा माना जाता है कि इन नियमों का पालन करने से ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है और व्रत का पूर्ण फल भी मिलता है।
यदि आप यहां बताए नियमों का पालन करते हुए उत्पन्ना एकादशी का व्रत और इसका पारण करती हैं तो आपको व्रत का पूर्ण फल मिल सकता है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images- Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।