herzindagi
image

कैंची से लेकर चाकू तक की घिस गई है धार, इस एक चीज से बना सकते हैं तेज

How to Sharpen Scissors And Knife: किचन से लेकर घर के कामों को करने के लिए अमूमन हम सभी कैंची या चाकू का इस्तेमाल करते हैं। महीने-दो महीने लगातार इसका इस्तेमाल करने से इसकी धार खराब हो जाती है। क्या आपको पता है कि आप चाकू से लेकर कैंची की धार को तेज करने के लिए सैंड पेपर का यूज कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे-
Editorial
Updated:- 2025-03-21, 12:58 IST

Easiest Way To Sharpen Scissors And Knife: कपड़े की सिलाई करने से लेकर कटिंग करने के लिए कैंची का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आज के समय में अमूमन लोग सब्जियां और अन्य चीजों को काटने के लिए कैंची और चाकू का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि रोजाना इस्तेमाल होने की वजह से इसकी धार घिस जाती है और चीजों की कटिंग करने में दिक्कत होती है। इतना ही नहीं बल्कि मेहनत और समय दोनों ज्यादा लगती है। इस परेशानी से बचने के लिए कई बार लोग नई चाकू  या कैंची खरीद कर ले आते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसकी धार तेज कराने के लिए बाजार या खुद ही घर में करते हैं। लेकिन कई बार धार खत्म होने के बाद उसे दोबारा से तेज करने में दिक्कत हो जाती है।

अगर आपके साथ भी यह दिक्कत आती है, तो आपको बता दें कि आप दीवार रगड़ने वाले सैंड पेपर की मदद से इससे छुटकारा पा सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि सैंडपेपर से चाकू और कैंची की धार कैसे तेज कर सकते हैं।

कैंची की धार कैसे करें तेज?

Can a knife sharpener be used on scissors

कैंची का इस्तेमाल कपड़ों को काटने से लेकर रसोई की सब्जियों को काटने के लिए भी करते हैं। अब ऐसे में इसकी धार का घिसना आम बात हैं। अगर आपकी कैंची की धार खत्म हो गई है, तो आप सैंडपेपर से इसकी धार को वापस पा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले कैंची को साफ करें। इसके बाद सैंडपेपर की मदद से धार वाले हिस्से को रगड़ते हुए तेज करें।

इसे भी पढ़ें- खराब से खराब कैंची व चाकू की धार भी हो सकती है ठीक, बस घर में रखे एल्युमिनियम फॉयल पेपर का ऐसे करें इस्तेमाल

चाकू की धार कैसे करें तेज?

how to sharp knife

सब्जियां अगर सामान आकार में काटी जाए, तो उन्हें पकाने में जद्दोजहद करनी पड़ जाती है। वेजिटेबल को अच्छे से काटने के पीछे तेज चाकू का कमाल होता है। लेकिन अगर इसकी धार घिस गई हो, तो यह समस्या बन जाती है। लेकिन आपको बता दें कि आप घर में मौजूद सैंडपेपर की मदद से चाकू की धार तेज कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल सैंडपेपर की जरूरत पड़ेगी।

  • धार तेज करने के लिए सबसे पहले चाकू की धार को अखबार या टिशू पेपर की मदद से साफ करें।
  • इसके बाद धार वाले हिस्से को चाकू की धार को सैंडपेपर पर टेढ़ा करते हुए रगड़े।
  • रगड़ने मात्र से चाकू की धार तेज हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- घर पर किचन वाली कैंची को शार्प करने के सीक्रेट्स, आज ही आजमाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।