
किचन में रोजाना सब्जी, फल और किसी भी पैकेट को काटने के लिए हमें चाकू और कैंची की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यह हमारी किचन की बहुत इस्तेमाल होने वाली चीज में से एक है। अब कैंची और चाकू की जबतक धार तेज नहीं होती है तो उससे आप किसी भी चीज को आसानी से काट नहीं सकती हैं। ऐसे में धार तेज होना बहुत जरूरी होता है। तभी चीज प्रॉपर कटती है। अब ऐसे में चाकू और कैंची की धार बहुत जल्दी-जल्दी कम होने लगती है। जिसकी वजह से हमें इसे तेज करने के लिए मार्केट जाना पड़ता है। अगर आपको भी इसी तरह की समस्या होती है तो आज हम आपको कुछ घरेलू ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप घर पर ही रखी चीजों की मदद से कैंची और चाकू की धार को तेज कर सकती हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि किन चीजों का इस्तेमाल करके आप धार को तेज कर सकती हैं।
आप कच्चे अंडे के ऊपर के छिलके की मदद से कैंची और चाकू की धार को तेज कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाकू या कैंची लेनी है। अब आप एक अंडा लेकर उसके छिलके पर धार को हल्के हाथों से घिसे। ध्यान रहे आपको ज्यादा तेज नहीं घिसना है वरना अंडा टूट सकता है। अंडे के छिलके की मदद से धार तेज हो जाएगी।

आप यदि लोहे के स्क्रबर का इस्तेमाल अभी तक बर्तनों को साफ करने के लिए करती हैं, तो आज से आप लोहे के स्क्रबर से अपने किचन में यूज होने वाले चाकू और कैंची की धार को तेज करनी है। इसके लिए आपको लोहे का स्क्रबर लेकर उसको कैंची और चाकू की धार पर रगड़ना है। यह काफी सरल उपाय है।
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: बाथरूम में रखी इन 2 चीजों से चमकाएं लोहे का काला तवा, आप भी ट्राई करें यह वायरल हैक

इसके लिए आपको कैंची और चाकू की धार पर नमक फैलाना है। अब टिशू पेपर लेकर उसको फोल्ड करके घिसना है। नमक चाकू और कैंची की धार को तेज कर देगा।
ये भी पढ़ें: खाली दवाई के रैपर से तेज होगी चाकू की धार, यहां जानें अमेजिंग हैक्स

आप कैंची और चाकू की धार को सिक्के की मदद से भी घर बैठे तेज कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको सिक्के को कैंची और चाकू धार पर सिक्के के कॉर्नर को रगड़ना होगा। इससे धार मिनटों में पैनी हो जाएगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।