herzindagi
image

खराब से खराब कैंची व चाकू की धार भी हो सकती है ठीक, बस घर में रखे एल्युमिनियम फॉयल पेपर का ऐसे करें इस्तेमाल

कैंची की तेज धार को सही करने के लिए फॉयल पेपर का यूज करना आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। इसका इस्तेमाल कैसे करें, आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-07, 16:28 IST

How to sharp Scissors From Foil Paper: हर घर में अलग-अलग तरह की कैंची रखी होती है। आपने भी देखा होगा कि अगर इनमें से किसी एक को भी लंबे समय तक इस्तेमाल न किया जाए तो इसकी धार खराब हो जाती है। हालांकि, कभी-कभी तो प्लास्टिक या कपड़े को काटने से भी कैंची की धार खराब होने लगती है। ऐसे में, कुछ लोग कैंची की धार ठीक कराने के लिए इसे लोहार या फिर किसी दुकान में ले जाते हैं। जबकि, आप चाहें तो घर पर भी इसके धार को ठीक कर सकते हैं।अगर आपको कैंची की धार तेज करनी है तो रसोई में रखे एल्युमीनियम फॉयल की मदद ले सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला एल्युमीनियम फॉयल से कैंची या चाकू की धार कैसे सही की जा सकती है। हम आपको बता दें कि यह तरीका बहुत ही सिंपल और असरदार है। इसे आप आसानी से कर सकते हैं। आइए आज हम आपको इस हैक्स के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आप पुरानी और सुस्त कैंची व चाकू को दोबारा धार बना सकते हैं।

एल्युमीनियम फॉयल से कैसे धारदार बना सकते हैं कैंची या चाकू? 

how to sharp scissors

सबसे पहले एल्युमिनियम फॉयल का एक छोटा सा टुकड़ा लेकर उसे 4-5 बार मोड़ें, ताकि वह थोड़ा मोटा हो जाए। फिर, एल्यूमीनियम फॉयल के इस टुकड़े को धीरे-धीरे कैंची की धार से काटने की कोशिश करें। यानी आपको फॉयल के ऊपर 10 से 15 बार कैंची चलाना है। असल में फॉयल काटते समय इसके ब्लेड पर जोर पड़ेगा, जिससे इसका किनारा तेज व धारदार हो सकता है। कैंची की धार तेज बरकरार रखने के लिए हर कुछ दिनों में इस उपाय को करते रहें। इससे सुस्त कैंची तेजी से चलने लग सकती है।

इसके अलावा, आप चाकू के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं। एल्युमीनियम फॉयल को 2-3 बार मोड़कर उसे मोटा बना लें। फिर, इसपर चाकू की ब्लेड के पास रगड़ें। इससे चाकू की धार को तेज करने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- ट्रॉली बैग के पहिए से आ रही है आवाज, इन हैक्स की मदद से करें फटाफट सही

धार तेज करने के बाद करें ये काम

  • धार तेज करने के चक्कर में कैंची के ब्लेड पर फॉयल के छोटे-छोटे टुकड़े लगे रह सकते हैं, इसलिए कटिंग के बाद ब्लेड को कपड़े से पोंछ कर साफ जरूर कर लें।
  • यह बहुत ज्यादा खराब या जंग लगी कैंची के लिए कारगर नहीं हो सकता है। इसके लिए आपको किसी दुकानदार से संपर्क करने की जरूरत पड़ सकती है।
  • इस प्रक्रिया को महीने में एक बार करने से कैंची की धार लंबे समय तक बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें- तवे को सेट करने के लिए काम आएंगे ये टिप्स

घर में ही कैंची की धार तेज करने के फायदे

how to cut green chilli without knife

घरेलू नुस्खे की मदद से कैंची या चाकू की धार तेज करने में न केवल पैसे बचते हैं, बल्कि आपके समय की भी बचत होती है। इस तरह के हैक्स आपकी पुरानी और सुस्त कैंचियों में दोबारा जान डाल सकते हैं। हालांकि, कैंची की धार तेज करते समय सावधान रहने की जरूरत है। जरा सी भी गलती आपके हाथों को चोट पहुंचा सकती है।

इसे भी पढ़ें- स्वेटर-शॉल पर निकले बबल्स को रिमूव करने में काम आ सकती हैं ये चीजें, पुराने से पुराना विंटर वियर दिख सकता है नए जैसा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।