स्टेनलेस स्टील आइटम्स पर लगे हुए दाग को हटाने में बहुत मुश्किल होती है इसके लिए आप कई तरह के नुस्खे भी आजमा कर देख चुकी होंगी लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर सिर्फ कुछ चीजों की मदद से स्टेनलेस स्टील को पॉलिश कर सकती हैं जिससे स्टेनलेस स्टील आइटम्स पर लगे हुए दाग भी आसानी से हट जाएंगे।
व्हाइट विनेगर की मदद से करें पॉलिश
आप स्टेनलेस स्टील के आइटम को पॉलिश करने के लिए व्हाइट विनेगर की मदद ले सकती हैं। पॉलिश करने के लिए आपको सबसे पहले स्टेनलेस स्टील के आइटम को या बर्तन को सबसे पहले एक कपड़े से धोना होगा और उसके बाद आपको एक छोटी स्प्रे बॉटल में व्हाइट विनेगर को भरना होगा। इसके बाद आपको स्टेनलेस स्टील के आइटम पर इसका स्प्रे करना होगा।
अगर आप आइटम पर हल्का कोटिंग करना चाहती हैं तो इसके लिए आप विनेगर को एक कप पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बॉटल में रखें और फिर आइटम पर स्प्रे करें। इससे पॉलिश लाइट की होगी। आपको आइटम को पहले अंदर की तरफ पॉलिश करना होगा और उसके बाद आपको स्प्रे बाहर की तरफ एक लेयर के रूप में करना होगा।
इसके बाद जब यह सूख जाएगा तो आपका स्टेनलेस स्टील का आइटम पॉलिश हो जाएगा। आपको बता दें कि इस तरीके से अगर आफ पॉलिश करेंगी तो आइटम पर मौजूद गंदगी हट जाएगी और दाग सही तरह से साफ हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- वेलवेट ब्लैंकेट को साफ करने का आसान तरीका जानें
क्लीनर्स के साथ पॉलिश करना
आप मार्केट से एक ऑइल-बेस्ड क्लीनर लाकर भी स्टेनलेस स्टील को पॉलिश कर सकती हैं। पॉलिश करने के लिए आपको आइटम को सही तरह से पहले पानी से साफ करना होगा और उसके बाद कॉटन के कपड़े से पानी को पोछ दीजिए। फिर आपको इस क्लीनर से स्प्रे करना होता है।
आपको स्प्रे करने से पहले हाथों में ग्लव्स जरूर पहनने चाहिए। आपको स्प्रे करते वक्त ध्यान से आइटम पर कोटिंग करनी होगी और फिर उसके सूखने के बाद एक कपड़े से पोछ दीजिए ताकि अतिरिक्त क्लीनर हट जाए। आप वॉटर-बेस्ड क्लीनर का भी यूज कर सकती हैं।
ऑलिव ऑयल का करें यूज
स्टेनलेस स्टील आइटम को ऑलिव ऑयल से पॉलिश करने के लिए आपको एक साफ कपड़ा लेने होगा और उसके बाद आपको उस कपड़े पर 5 से 10 बूंद ऑलिव ऑयल की डालनी होगी और फिर उस कपड़े से स्टेनलेस स्टील आइटम को पॉलिश करना होगा। आपको धीरे-धीरे करके पूरे आइटम पर कपड़े को रगड़ना होगा ताकि उस आइटम पर ऑलिव आयल की लेयर बन जाए फिर आपको इसके बाद आइटम पर चमक दिखना शुरू हो जाएगी और तब आपको आइटम पर कपड़े से दोबारा रगड़ने की जरूरत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- घर के सफ़ेद लकड़ी के दरवाज़ों को साफ़ करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
इन तरीकों से आप आसानी से घर पर ही स्टेनलेस स्टील आइटम को पॉलिश कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।