herzindagi
easy way to clean heavy velvet blanket

वेलवेट ब्लैंकेट को साफ करने का आसान तरीका जानें

ठंड के दिनों में सभी वेलवेट ब्लैंकेट खरीदते हैं लेकिन क्या आप इसे साफ करने का तरीका जानते हैं ?
Editorial
Updated:- 2022-11-17, 13:05 IST

ठंड के दिनों में हमें सबसे ज्यादा जरूरत ब्लैंकेट की होती हैं। ऐसे में अगर ब्लैंकेट वेलवेट का हो तो उसे ओढ़ने में और भी ज्यादा मजा आता है। वेलवेट ब्लैंकेट देखने में खूबसूरत होने के साथ ही आरामदायक भी होता है। ऐसे में अगर आपके पास भी वेलवेट ब्लैंकेट है तो इसे साफ करने का तरीका जान लें।

कई बार हम वेलवेट ब्लैंकेट खरीद तो लेते हैं लेकिन इसे साफ करने का तरीका पता नहीं होता। कई लोग इसे वाशिंग मशीन में धो देते हैं, ऐसा करने से वेलवेट ब्लैंकेट खराब हो जाता है। चलिए जानते हैं इसे सही तरीके से साफ करने का तरीका।

धूप जरूर दिखाएं

how to clean velvet blanket

आप अपने हैवी ब्लैंकेट को धूप दिखाएं। धूप दिखाने के लिए आप वेलवेट ब्लैंकेट को छत पर रख दे। करीब 4 से 5 घंटे तक धूप में ब्लैंकेट को रखें। उसके बाद ही आपको वेलवेट ब्लैंकेट का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से वेलवेट को धूल निकल जाएंगा।

इसे जरूर पढ़ें:बिना धोए भारी-भरकम कंबल को साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके

वेलवेट ब्लैंकेट को कैसे धोएं

अगर आप घर में वेलवेट ब्लैंकेट की धुलाई करते हैं तो धुलाई से पहले वेलवेट ब्लैंकेट पर लगे टैग के निर्देश को ध्‍यान से पढ़ लें। वेलवेट ब्लैंकेट के भी कई प्रकार होते हैं ऐसे में टैग पर धुलाई करने का तरीका दिया होता है। साथ ही किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना होता है, उसके बारे में भी लिखा होता है। आप इसे पढ़कर आसानी से सफाई कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:500 से भी कम कीमत में खरीदें गर्म ब्लैंकेट

ब्लैंकेट वेलवेट झाड़कर साफ करें

लंबे समय से रखने के कारण भी ब्लैंकेट वेलवेट में धूल घुस जाती है। ऐसे में ब्लैंकेट से धूल को निकालने के लिए आपको अपने ब्लैंकेट से धूल झाड़कर निकालना होगा। अगर आप धूल झाड़कर निकालते है तो आपका वेलवेट ब्लैंकेट मिनटों में साफ हो जाएंगा।

कवर लगाकर रखें

अगर आप अपने ब्लैंकेट को बार- बार साफ नहीं कर सकते तो आपको इस पर कवर लगा लेना चाहिए। कवर काफी ज्यादा हल्का होता है। इसे आप कभी भी निकाल सकते हैं और साफ कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।