herzindagi
Kya number band hone par whatsapp bnd ho jyega

अब बिना एक्टिव सिम के नहीं चलेगा आपका Whatsapp, वैलिडिटेशन खत्म होते ही बंद होगा अकाउंट; जानें क्या है नया अपडेट

Indian Telecom Regulations New Update: क्या आपको पता है कि अगर आप जिस नंबर से आप वॉट्सऐप आप चला रहे हैं, अगर वह सिम बंद हो गया है, तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा? जी हां, ये सच है। बता दें कि इसके पीछे का मुख्य कारण दूरसंचार विभाग 2025 के तहत लागू की गई नई नियमावली के कारण है।
Editorial
Updated:- 2025-12-03, 17:58 IST

SIM binding Rule Kya Hai: वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया के लगभग 98 प्रतिशत लोग करते हैं। इसमें कुछ लोग ऐसे हैं, जिनका वॉट्सऐप उस नंबर से चल रहा होता है, जो डीएक्टिवेट होता है या फिर बंद हो चुका होता है। हालांकि इसे लेकर लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती थी, क्योंकि उनका अकाउंट चलता रहता था, पर आपको बता दें कि अब ऐसा नहीं होगा। अगर आपका सिम बंद हो गया या फिर आपने सिम निकाल दिया है, तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट बंद हो जाएगा। यकीनन यह आपको थोड़ा अजीब और परेशान करने वाला लगे, लेकिन यह सच है। बता दें कि दूरसंचार विभाग ने 2025 के तहत यह नियम लागू किया है।

सिम बंद होने पर कौन-कौन से ऐप्स बंद हो जाएंगे?

Is it safe to accept WhatsApp's new privacy policy

अगर आपके फोन में लगा नंबर बंद हो जाएगा, तो आपके मोबाइल में मौजूद WhatsApp, Telegram, Signal, Snapchat, ShareChat, JioChat, Arattai और Josh जैसे लोकप्रिय ऐप बंद हो जाएंगे। हालांकि पहली बार ऐप आधारित मैसेजिंग ऐप को भी टेलीकॉम जैसी सख्त नियमावली के तहत लाया गया है।

इसे भी पढ़ें- क्या लीक हो रहे हैं हमारे व्हाट्सएप नंबर, प्रोफाइल फोटो और पर्सनल डिटेल्स? खतरे में है 3.5 अरब यूजर्स की प्राइवेसी, जानें क्या है बचने का रास्ता

क्या है दूरसंचार विभाग की नई नियमावली?

सरकार ने इन ऐप्स को Telecommunication Identifier User Entities (TIUEs) की श्रेणी में रखा है। अब इन प्लेटफॉर्म्स को सुनिश्चित करना होगा कि यूजर का SIM कार्ड हमेशा एक्टिव और ऐप से जुड़े रहे। वहीं वेब ब्राउजर से ऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए भी यह बदलाव लिया गया है। इसके तहत हर 6 घंटे में ऐप ऑटो-लॉग आउट हो जाएंगा। साथ ही दोबारा एक्टिव करने के लिए यूजर को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

दूरसंचार नियमावली में क्यों किए गए बदलाव?

Does changing SIM card affect WhatsApp

ज्यादातर मैसेजिंग ऐप सिर्फ पहली बार इंस्टॉल करते समय मोबाइल नंबर को वेरिफाई करते हैं। उसके बाद ऐप SIM हटाने या बंद होने पर भी चलता रहता है।
अब ऐसे में यह तरीका सुरक्षा को खतरे में डालता है। इसका फायदा उठाकर साइबर अपराधी SIM बदलने या बंद करने के बाद भी ऐप का इस्तेमाल जारी रखते हैं, जिससे उनकी लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड या कैरियर डेटा ट्रेस नहीं हो पाता है।

इस नियम के लागू होने के बाद से धोखाधड़ी और स्पैम कम हो सकते हैं, क्योंकि यूजर, नंबर और डिवाइस की ट्रेसिंग आसान होगी।

इसे भी पढ़ें- केवल काला-हरा नहीं! अब अपनी पसंदीदा Photo और Colors से बदल सकती हैं वॉट्सऐप पर हर Chat का लुक, ऐसे करें सेट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

FAQ
क्या सिम कार्ड बदलने से व्हाट्सएप पर असर पड़ता है?
SIM निकालने पर आपका WhatsApp नंबर नहीं बदलता है ।
व्हाट्सएप में सिम बाइंडिंग क्या है?
व्हाट्सएप में सिम बाइंडिंग के तहत अगर आपका नंबर बंद हो जाता है, तो आपका अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।