herzindagi
credit cards

आपके पास हैं 2 क्रेडिट कार्ड? एक से दूसरे का बिल भरते वक्त न करें ये गलती

एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल अप्रत्यक्ष रूप से चुकाया जा सकता है, लेकिन इस दौरान कुछ सावधानी बरतनी जरूरी है। जानते हैं, उनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 14:54 IST

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर महिलाएं करती हैं। वहीं, कुछ महिलाएं एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखती हैं, लेकिन जब क्रेडिट कार्ड की ईएमआई  टूट जाती है या क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरते हैं तो इसके कारण न केवल क्रेडिट स्कोर पर फर्क पड़ता है बल्कि ब्याज भी बढ़ता जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि आपके पास भी दो क्रेडिट कार्ड्स हैं तो आप एक से दूसरे का बिल भर सकती हैं, लेकिन सवाल यह है कि आप कैसे ये भुगतान कर सकती हैं, आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। हम आपको बताएंगे कि आप एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुका सकती हैं। पढ़ते हैं आगे... 

क्रेडिट कार्ड से कैसे करें दूसरे कार्ड का भुगतान?

बता दें कि क्रेडिट कार्ड से दूसरे कार्ड का बिल सीधे नहीं दिया जा सकता है। यहीं कारण है कि ज्यादा ब्याज के कारण कर्ज बढ़ता जाता है। हालांकि, अगर आपको एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट से चुकाना है तो कुछ अप्रत्यक्ष तरीके हैं,जिनकी मदद ली जा सकती है। ये तरीके व इनका प्रभाव निम्न प्रकार है-

credit cards (3)

  • आप नया कार्ड लेकर पुराने कार्ड का बकाया चुका सकती हैं। हालांकि, इसके लिए आपको 3 से 5 प्रतिशत तक फीस के रूप में पे करना पड़ सकता है। इसके तहत एक क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि ट्रांसफर हो सकती है। बता दें कि जब भी दूसरा या तीसरा क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो उस पर ब्याज कम लगता है या नो-इंटरेस्ट बेनेफिट भी मिलता है और कुछ प्रमोशनल ऑफर भी मिल जाते हैं। ध्यान रहे, यहां एक कार्ड से दूसरे कार्ड का भुगतान नहीं करने की बात हो रही है।

इसे भी पढ़ें - Scam Alerts: ऑनलाइन शॉपिंग कर रही हैं तो थोड़ा रुक जाएं, ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

  • इससे अलग आप एटीएम के माध्यम से भुगतान कर सकती हैं। ऐसे में आप सबसे पहले नजदीकी ATM पर जाएं। अब अपने नए वाले क्रेडिट कार्ड से, जिसमें ऑफर के रूप में एडवांस कैश मिल रहा है, पैसे निकालें। हालांकि, आप जब कैश निकालती हैं तो इस दौरान ब्याज ज्यादा लग सकता है। ऐसे में अब आप उस कैश को अपने सेविंग अकाउंट में जमा करें। फिर यूपीआई के जरिये उन पैसों को आप अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान के लिए इस्तेमाल करें। हालांकि, ये विकल्प तब इस्तेमाल में लें, जब पैसे निकालने बेहद ही जरूरी हो जाए।

credit cards (2)

  • आप ई-वॉलेट या डिजिटल ऐप के जरिये भी आप क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकती हैं। ऐसे में आप डिजिटल पेमेंट ऐप या ई-वॉलेट पर क्लिक करें। इन एप्स पर कई क्रेडिट कार्ड लिंक करने की ऑप्शन मौजूद होता है। अब आप क्रेडिट कार्ड को वॉलेट से जोड़कर, रजिस्टर्ड नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और भुगतान करें। इसके बाद दूसरे कार्ड का बिल चुकाएं।

इसे भी पढे़ं - कहीं आपके पैन कार्ड पर तो नहीं चल रहा है फ्रॉड लोन? ऐसे करें पता

क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते वक्त न करें ये गलती

  • एक बार मजबूरी में क्रेडिट कार्ड से दूसरे कार्ड का भुगतान किया जा सकता है, लेकिन बार-बार ऐसा करना ब्याज दर को काफी बढ़ा सकता है। 
  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त समय का ख्याल करें। देरी से करने पर आप पर दोहरा ब्याज बढ़ सकता है। 
  • क्रेडिट कार्ड से दूसरे कार्ड के बिल का न्यूनतम भुगतान करने से आपको ब्याज के बोझ से बचने में मदद नहीं मिलेगी और आपको अधिक समय तक ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।