How to remove stains from white floor tiles: सफेद टाइलों का फर्श देखने में जितना खूबसूरत और क्लासी लगता है, उतनी ही इसकी सफाई झंझट भरी होती है। खासकर जब सफेद टाइल्स पर चाय-कॉफी या कीचड़ के दाग लग जाएं। सफेद रंग की वजह से दाग भी दूर से चमकने लग जाते हैं। वहीं, अगर इन टाइल्स की रोजाना सफाई न की जाए तो यह काली और मैली दिखने लगती हैं। सफेद फ्लोर और टाइल्स की क्लीनिंग का दावा करने वाले ऐसे तो कई क्लीनर्स बाजार में मिलते हैं। लेकिन, यह केमिकल से भरपूर होने के साथ-साथ जेब पर भी भारी पड़ते हैं।
सफेद टाइल्स पर रोजाना पोछा घिस-घिसकर थक गई हैं और सफाई को आसान बनाने के लिए ट्रिक्स खोज रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, यहां हम एक ऐसा ट्रिक लेकर आए हैं जिसमें 3 चीजों को पोछे के पानी में मिलाकर आप फटाफट और आसानी से सफेद टाइल्स वाले फर्श को चमका सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि सफेद टाइल्स को चमकाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी और किस तरह सफाई की जा सकती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: फर्श पर हो रही है चिपचिपाहट? पानी में मिला लें बस ये 3 चीजें...शीशे की तरह चमक उठेगा फ्लोर
सफेद टाइल्स वाले फर्श की सफाई करने में गर्म पानी और फिटकरी का घोल भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले पोछे की बाल्टी में गर्म पानी डाल लें और उसमें कम से कम 2 चम्मच फिटकरी का पाउडर डालें। अब पानी को अच्छी तरह घोल लें और फिर फर्श पर पोछा लगाएं।
इसे भी पढ़ें: अब केमिकल को कहें बाय-बाय, सिर्फ दस रुपये में रीठा से बनाएं नेचुरल फ्लोर क्लीनर
सफेद टाइल्स की सफाई करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में पानी भरें और उसमें 1 या 2 चम्मच ही हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालें। ज्यादा हाइड्रोजन पेरॉक्साइड आपके फर्श की चमक को खराब कर सकता है। पानी में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिक्स करने के बाद रोजाना की तरह ही पोछा लगा लें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।