herzindagi
What is the best thing to clean white tile floors with

सफेद टाइलों वाला फर्श रगड़-रगड़कर गई हैं थक? पोछा लगाते समय पानी में डालें ये 3 चीजें...आ जाएगी बिना मेहनत चमक

Best way to clean white tiles floor: सफेद टाइल्स को चमकाने के लिए बाजार में तरह-तरह के केमिकल्स मिलते हैं। लेकिन, यह जेब पर भारी पड़ते हैं। अगर आप सफेद टाइल्स को चमकाने के लिए सस्ता और नेचुरल तरीका ढूंढ रही हैं, तो यहां हम एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसमें 3 चीजों को पोछे के पानी में मिलाकर आप बिना मेहनत सफाई कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 14:00 IST

How to remove stains from white floor tiles: सफेद टाइलों का फर्श देखने में जितना खूबसूरत और क्लासी लगता है, उतनी ही इसकी सफाई झंझट भरी होती है। खासकर जब सफेद टाइल्स पर चाय-कॉफी या कीचड़ के दाग लग जाएं। सफेद रंग की वजह से दाग भी दूर से चमकने लग जाते हैं। वहीं, अगर इन टाइल्स की रोजाना सफाई न की जाए तो यह काली और मैली दिखने लगती हैं। सफेद फ्लोर और टाइल्स की क्लीनिंग का दावा करने वाले ऐसे तो कई क्लीनर्स बाजार में मिलते हैं। लेकिन, यह केमिकल से भरपूर होने के साथ-साथ जेब पर भी भारी पड़ते हैं।

सफेद टाइल्स पर रोजाना पोछा घिस-घिसकर थक गई हैं और सफाई को आसान बनाने के लिए ट्रिक्स खोज रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, यहां हम एक ऐसा ट्रिक लेकर आए हैं जिसमें 3 चीजों को पोछे के पानी में मिलाकर आप फटाफट और आसानी से सफेद टाइल्स वाले फर्श को चमका सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि सफेद टाइल्स को चमकाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी और किस तरह सफाई की जा सकती है।

सफेद टाइल्स वाला फर्श चमकाने में मदद करेंगी ये 3 चीजें

  • 4-5 नींबू के सूखे छिलके 

  • 2-3 चम्मच फिटकरी का पाउडर 

  • 2-3 एक्सपायर्ड दवाइयों की गोलियां

सफेद टाइल्स वाला फर्श कैसे साफ करें?

tips to clean white tile floor

  • आपके घर में भी सफेद टाइल्स वाला फर्श है और वह रोजाना पोछा मारने के बाद भी साफ नहीं होता है, तो नींबू के छिलके, फिटकरी का पाउडर और एक्सपायर्ड दवाइयों का घोल आपकी मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि इन चीजों का सफेद टाइल्स की सफाई में किस तरह इस्तेमाल करना है।   

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: फर्श पर हो रही है चिपचिपाहट? पानी में मिला लें बस ये 3 चीजें...शीशे की तरह चमक उठेगा फ्लोर

  • सबसे पहले नींबू के छिलकों को अच्छी तरह सूखा लें। सूखाने के बाद छिलकों को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें। आप चाहें तो ज्यादा नींबू के छिलके सूखाकर और उनका पाउडर बनाकर एक डिब्बी में स्टोर भी कर सकती हैं।

  • नींबू के छिलकों के पाउडर की तरह ही एक्सपायर्ड दवाईयों का भी पाउडर चाहिए होगा। इसके लिए किसी भारी चीज से दवाईयों को पीस लें और पाउडर बना ले। 

  • अब रोजाना की तरह पोछे का पानी बाल्टी में भरें। पानी में 1-2 चम्मच नींबू के छिलकों का पाउडर, फिटकरी और एक्सपार्यड दवाईयों का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें। अब साफ पोछा लें और पानी में भिगाकर फर्श की सफाई करें।

  • नींबू के छिलकों, फिटकरी और दवाईयों का यह हैक सफेद टाइल्स वाले फर्श को चमकाने में आपकी मदद कर सकता है। ध्यान रहे पानी गंदा होने पर उसे जरूर बदलें। क्योंकि, गंदे पानी से पोछा लगाने पर सफेद टाइल्स वाले फर्श पर गंदी लाइन्स दिखाई देने लगती हैं।

इन तरीकों से भी चमका सकती हैं सफेद टाइल्स वाला फर्श

गर्म पानी और फिटकरी 

ways to clean white tile floor

सफेद टाइल्स वाले फर्श की सफाई करने में गर्म पानी और फिटकरी का घोल भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले पोछे की बाल्टी में गर्म पानी डाल लें और उसमें कम से कम 2 चम्मच फिटकरी का पाउडर डालें। अब पानी को अच्छी तरह घोल लें और फिर फर्श पर पोछा लगाएं।  

इसे भी पढ़ें: अब केमिकल को कहें बाय-बाय, सिर्फ दस रुपये में रीठा से बनाएं नेचुरल फ्लोर क्लीनर

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

सफेद टाइल्स की सफाई करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में पानी भरें और उसमें 1 या 2 चम्मच ही हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालें। ज्यादा हाइड्रोजन पेरॉक्साइड आपके फर्श की चमक को खराब कर सकता है। पानी में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिक्स करने के बाद रोजाना की तरह ही पोछा लगा लें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।