हमारे देश में कबाड़ से जुगाड़ बनाने का बहुत बड़ा ट्रेंड है। घर में अगर कोई भी चीज खराब हो रही है, तो उसे फेंका नहीं जाएगा और ना ही रीसायकल किया जाएगा, बल्कि उसे यहीं दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा। कई बार तो सालों पुरानी ऐसी चीजें भी घर पर मौजूद होती हैं जिन्हें शायद कभी इस्तेमाल ना किया जाए, लेकिन उसे रखना जरूरी लगता है। यही नहीं कपड़ों की तो और भी बुरी हालत होती है जो पहले पार्टी का कपड़ा होता है, उसे घिसने के बाद घर पर पहना जाता है, फिर उसे किचन में बर्तन पोछने का कपड़ा बना दिया जाता है, फिर पोछा और अंत में उसके बिल्कुल फटने पर उसे बाहर फेंका जाता है।
हर घर में एक ऐसी चीज जरूर होती है जिसका उपयोग कबाड़ में जाने के बाद भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वो है रद्दी अखबार। आज हम आपको अखबारों का ही ऐसा इस्तेमाल बताने जा रहे हैं जो रेगुलर से थोड़ा अलग है।
टाइल्स और खिड़कियों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें अखबार
आपने देखा होगा कि पुराने अखबार का इस्तेमाल किसी चीज को रैप करने या फिर किसी शेल्फ को अरेंज करने में तो किया जाता है, लेकिन इसे सफाई के लिए कम यूज करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या एसिड से सफाई करने पर खराब हो सकती हैं आपके घर की टाइल्स?
पर एक तरीका है जिससे आप इसे सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टाइल्स और खिड़कियों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप पुराने न्यूजपेपर लें और उन्हें सिरके और पानी के सॉल्यूशन में भिगोएं।
इसे सिर्फ भिगोना है पूरा डुबोना नहीं है वर्ना अखबार गल जाएगा। इस भीगे हुए अखबार से आप टाइल्स में लगे दाग को साफ करने की कोशिश करें। खिड़कियों के लिए भी यही ट्रिक अपनाएं।
दरअसल, कपड़े से साफ करने पर कांच और टाइल्स में पानी के निशान बनने का खतरा होता है, लेकिन अगर बात करें अखबार की, तो इस तरह के निशान कम बनते हैं। ऐसे ही टाइल्स और कांच का सरफेस चिकना होता है और अखबार से सफाई इस सरफेस पर आसानी से हो जाती है। हां, आप पूरे फर्श को पोछने के लिए इसे नहीं इस्तेमाल कर सकते क्योंकि ऐसे में बहुत मेहनत लग जाएगी, लेकिन अगर किसी जगह दाग लगा है, तो इसे जरूर साफ किया जा सकता है।
जूतों और बैग का शेप बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करें न्यूजपेपर
क्या कभी आपने सोचा है कि नए जूते या बैग्स में न्यूजपेपर क्यों भरकर रखा जाता है? घर दुकान पर तो उनका शेप बहुत अच्छा होता है, लेकिन घर आते ही उनका शेप बिगड़ने लगता है। न्यूजपेपर रखने का तरीका भी एक जैसा ही होता है।
दरअसल, इनका शेप बनाए रखने का यह सबसे अच्छा और किफायती तरीका होता है। आप भी अगर कोई बैग वैसे ही शेप का रखना चाहती हैं जैसा पहले था, तो उसमें न्यूजपेपर भरकर रख दीजिए।
फल और सब्जियों की बदबू सोखने के लिए न्यूजपेपर
आपको शायद इस बात का अंदाजा ना हो, लेकिन न्यूजपेपर का इस्तेमाल आप फलों और सब्जियों के ड्रॉअर में भी कर सकती हैं। दरअसल, न्यूजपेपर किसी भी तरह की गंध सोखने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
अगर आप फलों और सब्जियों के ड्रॉअर में या फ्रिज में सब्जियों के नीचे न्यूजपेपर रख देंगी, तो वह ना सिर्फ उनमें से टपकने वाला रस सोखेगा बल्कि वह गंदी बदबू भी सोखेगा। हां, एक बात का ख्याल रखिएगा कि न्यूजपेपर समय-समय पर बदलती रहें वर्ना उसकी बदबू से आपको दोचार होना पड़ेगा।
इसे जरूर पढ़ें- गंदे से गंदे टाइल्स भी हो जाएंगे साफ, जानें आसान लेकिन असरदार हैक
कार के फ्लोर को ढकने के लिए इस्तेमाल करें न्यूजपेपर
अगर आप किसी रोड ट्रिप पर जा रहे हैं, तो कार के फ्लोर का गंदा होना तो तय है, लेकिन अगर आप चाहें तो इस समस्या से बहुत ही आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। आपको करना बस यह है कि अपने कार के फ्लोर पर इन्हें बिछा देना है। इसके बाद रोड ट्रिप का आनंद उठाएं। बारिश के सीजन में तो यह टिप बहुत काम की साबित हो सकती है।
विंडस्क्रीन की धुंध हटाने के लिए इस्तेमाल करें न्यूजपेपर
कार में एसी चलाने या फिर बारिश के मौसम में कार के अंदर की तरफ से विंडस्क्रीन में धुंध जम जाती है। ऐसे में कपड़े से साफ करने पर यह ठीक से साफ नहीं होती और ड्राइविंग के वक्त दिक्कत होती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप कार की क्लीनिंग न्यूजपेपर से करें। इससे सफाई आसानी से हो जाएगी और एक बार में व्यू क्लियर होगा।
आप रद्दी न्यूजपेपर से क्या करती हैं?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों