What is PMMY: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है? जानिए कैसे और कौन ले सकता है इसका लाभ, पढ़ें सारी जानकारी यहां

What is Mudra Yojana in Hindi: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, भारत सरकार की कई फायदेमंद योजनाओं में से एक है, जो अपना काम शुरू करने स्टार्टअप के लिए लोन देती है। इस कर्ज की राशि 20 लाख रुपये तक है। आइए इसी के साथ पीएमएमवाई स्कीम के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
What is Mudra Yojana in Hindi

PM Mudra Yojana Loan Scheme: हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह एक अच्छी नौकरी करे या फिर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करे। लेकिन व्यवसाय शुरू करने के लिए पूंजी की जरूरत होती है, जो कई बार लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। इसी समस्या का समाधान लेकर आई है भारत सरकार की 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना', जिसे PMMY के नाम से भी जाना जाता है। इसके तहत कर्ज की राशि 20 लाख रुपये तय है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत, छोटे कारोबारियों, स्टार्टअप्स और स्वरोजगार करने वालों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है। इससे उन्हें अपना व्यापार शुरू करने या आगे बढ़ने में मदद मिलती है। अगर आप भी अपना व्यवसाय शुरू करने का सपना देख रहे हैं, तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आपके लिए बेहतरीन विकल्प है, जिसका लाभ आप उठा सकते हैं। इसी के साथ, आइए जानते हैं कि सही दस्तावेजों के साथ आप PMMY योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं और इसके लिए क्या पात्रता तय की गई है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है? (What is Pradhanmantri Mudra Yojana in Hindi)

PMMY government scheme

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार की एक एक वित्तीय सहायता योजना है, जिसका उद्देश्य छोटे व्यवसायों और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। यह योजना उन लोगों के लिए खास तौर पर शुरू की गई है जो अपना खुद का छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पूंजी की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत, छोटे कारोबारियों, स्टार्टअप्स, और स्वरोजगार करने वालों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है। इससे उन्हें अपना व्यापार शुरू करने या बढ़ाने में मदद मिलती है। सरल शब्दों में कहे तो यह योजना मुख्य रूप से विनिर्माण, व्यापार, सेवाओं और प्रोसेसिंग सेक्टर में लगे हुए माइक्रो यूनिट्स को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।

कौन ले सकता है PMMY योजना का लाभ(Who Will Get Benefits of Pradhanmantri Mudra Yojana)

Sarkari loan pmmy ke fayde

  • छोटे दुकानदार
  • ऑटो या ई-रिक्शा चालक
  • फेरीवाले
  • कारीगर
  • घरेलू उद्योग करने वाले व्यक्ति
  • महिलाएं जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं
  • छोटे विनिर्माण इकाइयां और सेवा क्षेत्र की फर्म्स

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक पात्रता (Eligibility For Pradhanmantri Mudra Yojana)

  • आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  • उसका क्रेडिट स्कोर संतोषजनक होना चाहिए।
  • व्यवसाय शुरू करने के लिए जरूरी योग्यता या अनुभव होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-Ayushman Bharat Yojana: 5 लाख तक का मुफ्त इलाज लेने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

PMMY के लिए कैसे करें आवेदन? (How To Apply For Pradhanmantri Mudra Yojana)

Pradhan mantri mudra yojna kya hai

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ या https://udyamimitra.in/ पर जाएं
  • Apply Now पर क्लिक करें।
  • नए उद्यमी, मौजूदा उद्यमी या स्वरोजगार पेशेवर का चयन करें।
  • नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरीफाई करें।
  • आवश्यक डिटेल्स और दस्तावेज अपलोड करें।

नोट- आप चाहें तो ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नजदीकी बैंक, NBFC या माइक्रो फाइनेंस संस्थान में जाकर पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और बिजनेस प्लान जमा करना होगा।

इसे भी पढ़ें-पीएम विद्या लक्ष्मी योजना का किन छात्रों को मिलेगा लाभ? जानें योग्यता और आवेदन से जुड़ी डिटेल्स

ब्याज दर और शुल्क

PMMY के तहत तीन प्रकार के ऋण दिए जाते हैं- शिशु ऋण, किशोर ऋण और तरुण ऋण। बात अगर ब्याज दर की करें तो बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करती हैं। अधिकतर बैंकों द्वारा शिशु ऋण पर प्रोसेसिंग फीस माफ की जाती है। सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि ब्याज दर लाभार्थियों के लिए किफायती होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-कन्या सुमंगला से मातृत्व वंदना तक उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए बेहतरीन हैं ये सरकारी योजनाएं...सभी में मिलता है खूब फायदा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP