कई सारी योजनाएं केंद्र सरकार और हमारे देश की राज्य सरकारें शुरू करती रहती हैं। आपको बता दें कि स्वास्थ्य को लेकर भी राज्य और केंद्र सरकार समय-समय पर योजनाएं शुरू करती रहती हैं। राजस्थान सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना को शुरू किया है जिससे लोगों को दस लाख का हेल्थ इंश्योरेंस मिल सकता है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में बताएंगे ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा पाएं।
क्या है मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना?
राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को साल 2021 में शुरू किया गया। आपको बता दें कि योजना के अनुसार नागरिक सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में दस लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में सरकार के द्वारा चयनित अस्पतालों से ही लोग स्वास्थ्य बीमा यानी हेल्थ इंश्योरेंस करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि पहले इस योजना से केवल 5 लाख तक ही हेल्थ इंश्योरेंस मिलता था लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। इस योजना का लाभ पाने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस योजना से लाभ प्रदान करना है।
इसे भी पढ़ेंः खरीदने जा रहे हैं अपने बच्चे के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, इन बातों का जरूर रखें ध्यान
कौन कर सकता है इस योजना में अप्लाई?
आपको बता दें कि इस योजना में केवल वहीं लोग अप्लाई कर सकते हैं जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास राजस्थान का निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए लेकिन इस योजना के लिए सरकारी नौकरी वाले लोग अप्लाई नहीं कर सकते हैं।(Term Insurance Plan: टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले इन 4 बातों का रखें खास ख्याल)
अप्लाई करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। आपको बता दें कि इस योजना में प्रकार की बीमारियों को किया जाता है कवर किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बीमा प्रीमियम के तौर पर 50 प्रतिशत राशि यानी न्यूनतम 850 रुपये सालाना प्रीमियम के रूप में जमा कराने होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- किसे करवाना चाहिए कैसा हेल्थ इंश्योरेंस, जानें ये जरूरी जानकारी
आपको बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने के पांच दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन के बाद तक का खर्चा इस बीमा के अंदर कवर किया जाता है। इस प्रकार से इस योजना का लाभ आपको मिल सकता है।
तो यह थी जानकारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़ी हुई। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों