आप सभी ने कई बार लोगों को कसम खाते हुए देखा होगा। आप सभी ने भी कभी न कभी कसम जरूर खाई होगी। कसम को सौगंध, शपथ भी कहते हैं, आज से ही नहीं सदियों से कसम और सौगंध खाने की परंपरा चल रही है। बात चाहे सतयुग की हो या द्वापर या त्रेता की, लोग युगों-युगों से सौगंध खा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सौगंध क्या है और यह क्यों खाई जाती है? यदि नहीं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ...
क्या होती है कसम?
कसम खाना या सौगंध लेने एक पवित्र आचरण और परंपरा है, जिसे पूरा करने पर मनुष्य का कल्याण होता है। आज भी हमारे देश में कसमें देना और खाने की प्रचलन है। आप किसी भी चीज के लिए कसम खा सकते हैं और किसी को भी कसम दे सकते हैं। अक्सर लोग अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों के सामने, चीजों को साबित करने या सच के सबूत के रूप में कसम खाते हैं। वहीं लोग अपने प्रिय जनों को किसी काम को करने से रोकने के लिए कसम देते हैं।
पहले के समय में लोग कसम और सौगंध इसलिए लेते थे क्योंकि वे एक दूसरे के प्रति चिंता और प्रेम दिखा सके। समय के साथ-साथ कसम खाने-देने का मायने बदल गया है। आज के समय में लोग कसम अपनी सत्यता और बात को सच साबित करने के लिए खाते हैं। बता दें कि कसम वो परंपरा है, जिसे लेने के बाद तोड़ना नहीं चाहिए और हर बात बात पर कसम खाना सही नहीं है। बार-बार हर छोटी-बड़ी बातों पर कसम खाने से आपकी सत्यता और बातों पर लोग भरोसा नहीं करेंगे और कसम या सौगंध की वैल्यू कम हो जाती है।
कसम या सौगंध के प्रकार
भारतीय समाज में लोग आज भी कसम खाते हैं, जिसमें लोग अपनी बातों को साबित करने के लिए बच्चे, भगवान, पति, मां, गाय और किसी प्रियजन की कसम खाते हैं। बहुत से बच्चे विद्या कसम भी खाते हैं, तो वहीं लोग गंगा और रोजी-रोटी की कसम भी खाते हैं।
झूठी कसम क्यों नहीं खाना चाहिए?
गर्ग संहिता और विष्णु पुराण में कसम को लेकर कहा गया है कि लोगों को झूठी कसम नहीं खाना चाहिए। झूठी कसम खाने या कसम तोड़ने से लोगों को नुकसान झेलना पड़ सकता है। वहीं यदि आप किसी जीवित व्यक्ति की कसम खाते हैं और वह यदि झूठी होती है या आप उस कसम को तोड़ते हैं, तो उस व्यक्ति को नुकसान पहुंचता है।
इसे भी पढ़ें:महाभारत से है कबड्डी खेल का नाता, गली-मोहल्ले से निकलकर दुनिया भर में छोड़ रहा है छाप
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों