Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    अगर गलती से शेयर कर दी ये 5 जानकारियां तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

    आज के समय में अलग-अलग तरह से लोग फ्रॉड करते हैं ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आपको कौन सी जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-07,19:09 IST
    Next
    Article
    which things you should never share with others

    आज के समय में कई तरह से लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। फ्रॉड करने वाले अपराधी अलग-अलग तरह से आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। अगर आपको इसके बारे में पहले से जानकारी होगी तो आप इन फ्रॉड से सावधान रह सकती हैं।

    कई बार अनजानें में लोग आधार कार्ड या पैन कार्ड की जानकारी भी साझा कर देते हैं। इससे भी फ्रॉड करने वाले अपराधी आपका बैंक अकाउंट को खाली कर सकता हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आपको कौन सी जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। 

    1)बैंक फ्रॉड से रहें सावधान

    कई बार फ्रॉड करने वाले लोग आपसे निजी जानकारी या बैंक से जुड़ी जानकारी को पता कर लेते हैं और बैंक का अधिकारी बनकर आपसे बात करते हैं। ऐसा करके वह आपकी डिटेल्स चुरा लेते हैं। आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगी की उन्हें आपकी निजी जानकारी कैसे मिली है।

    आपको कभी भी फोन पर अपनी डिटेल शेयर नहीं करनी चाहिए। कोई भी बैंक अपने ग्राहक से फोन पर उनके अकाउंट से जुड़ी निजी जानकारी नहीं मांगता या फिर अगर एटीएम ब्लॉक होने की बात कहकर आप से नंबर मांगने की कोशिश करता है तो आपको सावधान रहना चाहिए।

    2)आधार कार्ड का इस्तेमाल

    आज के समय में आधार कार्ड काफी अहम हो चुका है। चाहे आप सिम खरीदने जाए या फिर किसी होटल में लगभग हर जगह पर आप से आधार नंबर मांगा जाता है। ऐसे में आपको आधार कार्ड को लेकर कुछ सेफ्टी टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।(ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के बाद सबसे पहले करें ये काम)

    आपको अपने बैंक अकाउंट में अनचाहे आधार बेस्ड ट्रांजैक्शन से बचने के लिए इसके साथ-साथ आप UIDAI में अपने बायोमेट्रिक को लॉक जरूर करवा लें। कई लोग आपके आधार कार्ड का यूज करके गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

    आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री को आसानी से ट्रैक कर सकती हैं। इससे आपको उन डिटेल्स को जानने में मदद मिलेगी, जहां यूनिक आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल किया गया था।

    इसे भी पढ़ेंः ये 4 सेलिब्रिटीज हो चुके हैं ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

    3) किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले रहें सावधान

    ज्यादातर लोग फ्री वाउचर और गिफ्ट के झांसे में आकर ही अपनी कमाई गंवा देते हैं। कई बार ऐसा होता है कि कुछ आकर्षक लिंक आपको किसी वेबसाइट पर मिलते होंगे, जिनपर क्लिक करते हुए आपको कुछ फायदा होने की बात लिखी रहती होगी।

    इस दौरान एक बार मन जरूर करता है इसे ओपन करने का, लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आपको किसी भी अनजान लिंक को ओपन करने से पहले उसे वेरीफाई कर लेना चाहिए कि वह सही है या फ्रॉड। 

    4)शॉपिंग करते वक्त रखें ध्यान

    which shopping fraud are common

    अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि किसी लिंक या ईमेल-एसएमएस से दी गई वेबसाइट को ओपन करके यूज न करें। इसके अलावा आपको टूल बार में सिक्योरिटी आइकॉन को क्लिक करना चाहिए।(स्मार्टफोन से UPI पेमेंट करते हैं तो कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपने पैसे को)

    आपको किसी भी मर्चेंट वेबसाइट पर पर्सनल या बैंकिंग डिटेल्स को नहीं साझा करना चाहिए। इससे आपको भारी रकम का नुकसान हो सकता है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो डेबिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी से बचने की सलाह दी जाती है।

     इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलतियां

    5)पैन कार्ड का इस्तेमाल

    ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें पैन कार्ड धारकों को पता चला है कि किसी अज्ञात व्यक्ति को उनकी सहमति के बिना उनके पैन पर कर्ज दिए गए हैं। साइबर अपराधी पैन कार्ड लोन धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं। इस कारण से आपको अपना पैन कार्ड किसी अन्य व्यक्ति को देने से पहले इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।

    इन सभी जानकारी को किसी के साथ साझा करने से पहले आपको सावधानी जरूर बर्तनी चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

     

    image credit- freepik 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi