पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में मार्किट में हाल के समय में आए इलेक्ट्रिक विहिकल एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। लेकिन इलेक्ट्रिक विहिकल्स पर सरकार सब्सिडी भी देती है। जिसका फायदा उठाकर आप कम कीमत पर विहिकल खरीद सकते हैं।
विहिकल पर सरकार कितनी सब्सिडी दे रही हैं। साथ ही बैटरी, परफोर्मेंस और रेंज जैसी तमाम जानकारी पाने के लिए आप केवल एक ही वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं। सरकार ने 1 जून, 2023 को या उसके बाद पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू FAME-II योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है।
आप इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए डिमांड इंसेंटिव 10,000 रुपये प्रति किलोवाट की वाहन ले सकते हैं। उदाहरण के तौर पर पहले 3 किलोवॉट वाली ईवी खरीदते तो आपको 45 हजार रुपये की छूट मिलती, जो अब घटकर 30 हजार हो गई है। कुल मिलाकर 3 किलोवॉट वाली ईवी में आपको 15 हजार रुपये अधिक देने होंगे।
इसे भी पढ़ें: जानिए क्या होती है इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी और क्यों है यह जरूरी?
भारत सरकार की फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक वाहनों (FAME-II) योजना इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। इसका मकसद प्रदूषण कम करना और ईंधन आयात पर निर्भरता को कम करना है।
FAME-II योजना के तहत, इलेक्ट्रिक वाहनों पर दो तरह की छूट मिलती हैं:
यह विडियो भी देखें
छूट की राशि अलग-अलग हो सकती है और यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सा इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं। उदाहरण के लिए, दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रति किलोवाट बैटरी क्षमता 10,000 रुपये की मांग प्रोत्साहन मिलती है। वहीं, इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख तक 40 फीसदी की छूट मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: जानें ई-स्कूटर और ई-ट्रांसपोर्टेशन कैसे करेगा पर्यावरण पर असर
छूट पाने के लिए, आपको एक FAME-II-अनुमोदित डीलर से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना होगा। डीलर ही आपको सब्सिडी राशि कम करके बिल जारी करेगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।