HerZindagi wants to start sending you push notifications. Click Allow to subscribe.

जानें क्या है फेम-2 सब्सिडी? जिसकी मदद से ऐसे पा सकते हैं इलेक्ट्रिक वाहनों पर डिस्काउंट

भारत सरकार की फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक वाहनों (FAME-II) योजना इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। 

 
electric vehicles fame two subsidy scheme and how to get discount

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में मार्किट में हाल के समय में आए इलेक्ट्रिक विहिकल एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। लेकिन इलेक्ट्रिक विहिकल्स पर सरकार सब्सिडी भी देती है। जिसका फायदा उठाकर आप कम कीमत पर विहिकल खरीद सकते हैं।

विहिकल पर सरकार कितनी सब्सिडी दे रही हैं। साथ ही बैटरी, परफोर्मेंस और रेंज जैसी तमाम जानकारी पाने के लिए आप केवल एक ही वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं। सरकार ने 1 जून, 2023 को या उसके बाद पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू FAME-II योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है।

electriccar

इलेक्ट्रिक वाहनों पर FAME-II सब्सिडी योजना और छूट पाने के तरीके

आप इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए डिमांड इंसेंटिव 10,000 रुपये प्रति किलोवाट की वाहन ले सकते हैं। उदाहरण के तौर पर पहले 3 किलोवॉट वाली ईवी खरीदते तो आपको 45 हजार रुपये की छूट मिलती, जो अब घटकर 30 हजार हो गई है। कुल मिलाकर 3 किलोवॉट वाली ईवी में आपको 15 हजार रुपये अधिक देने होंगे।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या होती है इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी और क्यों है यह जरूरी?

FAME-II सब्सिडी योजना क्या है?

भारत सरकार की फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक वाहनों (FAME-II) योजना इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। इसका मकसद प्रदूषण कम करना और ईंधन आयात पर निर्भरता को कम करना है।

Who is eligible for Fame , How can I claim Ola subsidy

क्या छूट मिलती है?

FAME-II योजना के तहत, इलेक्ट्रिक वाहनों पर दो तरह की छूट मिलती हैं:

  • यह छूट सीधे वाहन की कीमत पर दी जाती है और इसकी राशि वाहन के प्रकार और बैटरी क्षमता के आधार पर तय होती है।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5 फीसदी अलग से जीएसटी के लिए छूट दी जाती है।

आपको कितनी मिल सकती है छूट?

छूट की राशि अलग-अलग हो सकती है और यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सा इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं। उदाहरण के लिए, दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रति किलोवाट बैटरी क्षमता 10,000 रुपये की मांग प्रोत्साहन मिलती है। वहीं, इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख तक 40 फीसदी की छूट मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: जानें ई-स्कूटर और ई-ट्रांसपोर्टेशन कैसे करेगा पर्यावरण पर असर

Who is eligible Fame , How can I claim Ola subsidy

कैसे जानें बैटरी, परफोर्मेंस और रेंज

  • सबसे पहले गूगल पर Fame 2 subsidy list सर्च करें।
  • इसके बाद National Automotive Board (NAB)- FAME II पर क्लिक करें।
  • इसमे आपको xEV मॉडल का नाम, वैरिएंट का नाम, वाहन का प्रकार और सेगमेंट, वाहन CMVR श्रेणी और प्रोत्साहन राशि की जानकारी पा सकते हैं।
  • राइट कॉर्नर में क्लिक करके किसी भी मॉडल की बैटरी, परफोर्मेंस और रेंज के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

छूट पाने के लिए आपको क्या करना होगा?

छूट पाने के लिए, आपको एक FAME-II-अनुमोदित डीलर से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना होगा। डीलर ही आपको सब्सिडी राशि कम करके बिल जारी करेगा।

इलेक्ट्रिक विहिकल के लिए कुछ जरूरी बातें

  • ध्यान दें कि कुछ महीनों पहले (जून 2023 से) मांग प्रोत्साहन राशि कम कर दी गई है। इसलिए, छूट की सही राशि के लिए नवीनतम जानकारी प्राप्त करना जरूरी है।
  • FAME-II योजना सभी राज्यों में लागू नहीं है। इसलिए, यह भी जांच लेनी चाहिए कि क्या आपके राज्य में यह योजना लागू है या नहीं।
  • विस्तार से जानकारी और नए अपडेट पाने के लिए आप FAME-II योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://fame2.heavyindustries.gov.in/ या अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट देख सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.