herzindagi
Documents for Lado Lakshmi Yojana application

आज 25 सितंबर से शुरू हो रही है लाडो लक्ष्मी योजना, महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, जानें किन्हें मिलेगा लाभ

आज यानी 25 सितंबर से लाडो लक्ष्मी योजना शुरू हो रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है कि इस लेख में जानें क्या है पूरा प्रोसेस-
Editorial
Updated:- 2025-09-25, 13:10 IST

Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा की लाखों महिलाओं के लागू की जा रही लाडो लक्ष्मी योजना आज यानी 25 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके तहत योग्य और पात्र महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। ये पैसे 1 नवंबर से खाते में भेजे जाएंगे।  योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति से मजबूत बनाना है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता तय की गई है। अगर आप भी हरियाणा राज्य से ताल्लुक रखती है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको लाडो लक्ष्मी योजना रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे योग्यता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

लाडो लक्ष्मी योजना का किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?

Lado Lakshmi Yojana

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके तहत 23 साल से ऊपर की  विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाएं शामिल हैं। साथ ही महिलाओं के परिवार  की सालाना इनकम 1 लाख रुपये तक होनी जरूरी है। अगर इससे ज्यादा सैलरी है, तो वह इसके योग्य माने जाएंगे।

इसके अलावा अगर कोई महिला पहले से किसी योजना के तहत इतनी राशि का लाभ ले रही है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

वहीं अगर कोई महिला कैंसर, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारी से परेशान है और उसके लिए किसी योजना का लाभ ले रही है, तो वह लाडो लाडली योजना के लिए आवेदन कर इसका फायदा उठा सकती है। इसका घर की सभी महिलाएं लाभ ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Mahila Rojgar Yojana 2025: महिला रोजगार योजना के लिए बिहार की ये महिलाएं नहीं कर पाएंगी आवेदन? जानें क्या है लाभ उठाने की शर्त

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज और पात्र

  • हरियाणा का मूल निवासी
  • आवेदन करने से 15 वर्षों या उससे अधिक राज्य में रह रहा हो।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • एचकेआरएन आईडी,
  • बिजली
  • कनेक्शन डिटेल्स
  • वाहनों के कागज
  • बैंक डिटेल

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

hariyana lado laxmi yojana registration process

  • आवेदन करने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद ऐप खोलने पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • फिर आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा।
  • इसे दर्ज करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करें
  • फिर यहां पर मांगी गई जानकारी और स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें। 

ऑनलाइन कैसे करें लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन?

अगर आप मोबाइल के माध्यम से आवेदन नहीं करना चाहती है, तो आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। इसके बाद यहां जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Mukhyamantri Pratigya Yojana: स्टूडेंट्स को 4000-6000 रुपये मासिक स्टाइपेंड के साथ इंटर्नशिप पाने का मौका, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी डिटेल्स

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा कब तक आएगा?
लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा 1 नवंबर से आना शुरु होगाय़
लाडो लक्ष्मी योजना 2025 क्या है?
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए 2100 रुपये दिए जाएंगे।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।