प्याज को पानी में उबालने से आपके घर के कई काम हो सकते हैं आसान

प्याज का इस्तेमाल दाग साफ करने के साथ-साथ चीजों को चमकाने में भी मदद करता है। 

 

onion peel fertilizer

हम सभी बिना प्याज के खाना बनाने के बारे में कम ही सोचते हैं। किचन में प्याज न होने पर हम सभी पहले बाजार से प्याज खरीद कर लाते हैं क्योंकि प्याज खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है। इसके अलावा प्याज का इस्तेमाल सलाद के रूप में करते हैं। बहुत सारे लोग प्याज को रसोई में मौजूद एक अहम सामग्री मनाते हैं। अनियन को विटामिन और पोषक तत्व का सुपरफुड माना जाता है। प्याज का इस्तेमाल न केवल खाने के लिए करते हैं बल्कि इसकी मदद से हेयर ग्रोथ ऑयल भी बनाया जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि आप प्याज को पानी में उबालकर का इस्तेमा घर के कामों को आसान बनाने में कर सकती हैं। अगर नहीं जानती हैं तो इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं।

प्याज को पानी में उबालने से क्या होता है

जले हुए बर्तन क्लीन करने में उपयोगी

Onion Water

कई बार हम सभी गैस पर दूध, चावल, सब्जी चढ़ा कर भूल जाते हैं। इसका नतीजा यह निकलता है कि बर्तन पूरी तरह से जल जाता है और उसकी तली में काली परत जम जाती है। जले हुए बर्तन को घंटों रगड़ने के बाद भी कालापन निकलने का नाम नहीं लेता। ऐसे में आज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए प्याज को पानी में उबालकर उसके पानी और प्याज के टुकड़े को बर्तन में डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। 20 मिनट के बाद बर्तन में डिशवॉश डालकर स्क्रब की मदद से साफ करें।

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 1 घोल आपके बंद पड़े सिंक मिनटों में खोलेगा, बदबू और गंदगी होगी दूर

घर पर बनाएं कीटनाशक स्प्रे

onion peel uses for  insects

गर्मी व बरसात का मौसम आते ही घर पर कीड़े-मकोड़ों का आना शुरू हो जाता है। लाख कोशिशों के बाद भी ये कीड़े कम नहीं होते हैं। ऐसे में आप इस परेशानी से निजात पाने के लिए प्याज के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए प्याज को छीलकर उसे पानी में डालकर उबालें। उबालने के बाद इस पानी को छानकर स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इस पानी में नींबू का रस मिलाकर उस जगह पर स्प्रे करें जहां से कीड़े आते हैं।

ओवन की गंदगी को करें साफ

प्याज को पानी में उबालकर आप ओवन की सफाई चुटकियों में कर सकती हैं। इसके लिए सबसे प्याज को पानी में उबाल लें। उबालने के बाद पानी को ठंडा करके कॉटन के कपड़े की मदद से ओवन को क्लीन करें।

पौधों के लिए बनाएं पेस्टिसाइड स्प्रे

onion peel uses for plant

प्याज की मदद से आप घर होममेड पेस्टिसाइड बना सकती हैं। इसके लिए प्याज को काटकर बर्तन में डालकर उबालें। पानी के काला पड़ने तक उबालें, जब पानी काला पड़ जाए तब गैस को बंद कर पानी को ठंडा होने के लिए 20 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भरें। अब इस पानी को आप कीड़े लगे हुए जगह पानी छिड़के।

इसे भी पढ़ें-जंग लगे हुए लाइटर पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik,Shutterstock


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP