herzindagi
how to make pesticide at home

Gardening Hacks: पौधों को रोगमुक्त रखने के लिए मिर्च और लहसुन से बनाएं Pesticide Spray

पेड़- पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए अधिकतर लोग बाजार में मौजूद कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको नेचुरल पेस्टिसाइड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-02-05, 14:09 IST

How to Make Pesticcide Spray: हम सभी अपने पौधों से बहुत प्यार करते हैं। और चाहते हैं कि  वह हमेशा हरे-भरे रहें। हालांकि , कई बार पौधों में एफिड्स, स्पाइडर माइट्स आदि लग जाते हैं और पौधों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इन कीटों से छुटकारा पाने के लिए अपने गार्डन में पेस्टिसाइड्स यानी कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप अपने पौधों के लिए नेचुरल पेस्टिसाइड स्प्रे बनाना चाहती हैं तो सब्जी की टोकरी में रखी इन चीजों का इस्तेमाल करें।

लहसुन और मिर्च न सिर्फ रसोई में इस्तेमाल होने वाला फल है बल्कि आप इसे बगीचे में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लहसुन में सल्फर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कीड़ों के लिए नेचुरल कीटनाशक दवा के रूप में काम करता है। आप बिना पैसे खर्च किए घर पर ही कीटनाशक दवा बना सकती हैं। पौधों में लगने वाले एफिड्स, स्लग और अन्य कीड़ों से पौधों को बचा सकती हैं। इन कीड़ों को खत्म करने के लिए आप लहसुन और मिर्च का इस्तेमाल कर पेस्टिसाइड स्प्रे बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Money Plant Growing Tips: मनी प्लांट को घना और हरा-भरा रखने के लिए ऐसे रखें ध्यान

लहसुन के फायदे

garlic benefits in garden

लहसुन  में सल्फर के गुण पाए जाते हैं, जो  पौधों को सुरक्षित रखने में मदद करता है। गार्डन प्लांट के लिए लाभदायक कीड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाता है यह सिर्फ प्लांट्स को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों  जैसे बीन बीटल, व्हाइटफ्लाइज, एफिड्स, स्पाइडर माइट्स, चींटियों, दीमक आदि को कंट्रोल में रखता है। (पीले हुए पत्तों को इस तरीके से करें सही)

यह विडियो भी देखें

Pesticcide Spray बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

how to make natural pesticide at home

  • लहसुन 
  • मिर्च 
  • प्याज
  •  पानी
  • साबुन पाउडर

इसे भी पढ़ें-क्या आपको पता है इस खास चाय से भी हर मौसम में पौधों में आ सकते हैं फल और फूल

Pesticcide Spray बनाने का तरीका

how to care garden plants

अगर आप कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल नॉर्मल प्लांट के लिए यानी जिसमें कीड़े कम या नहीं लगे हैं तो आप लहसुन मिर्च का ही पेस्ट बनाएं। अगर पौधे में ज्यादा कीड़े लगे हैं तो आप प्याज, लहसुन और मिर्च का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए लहसुन को छील लें। छीलने के बाद लहसुन और मिर्च को पीसकर चटनी बना लें। इसके बाद इसे पेस्ट को पानी में डालकर 12 से 24 घंटे के लिए रख दें। अब इसमें साबुन पाउडर मिलाएं। ताकि घोल पौधों पर चिपक सके। इसके बाद इसे छानकर दूसरे कंटेनर में निकल ले।  इसे स्प्रे बॉटल में भरकर पौधों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से पौधों में लगे कीड़े खत्म हो जाएंगे। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।