Tips to Keep Your Tulsi Plant Green:तुलसी के पौधे की धार्मिक मान्यता बहुत है। यह एक औषधीय पौधा भी है, जो लगभग सभी हिंदू घरों में जरूर रखा जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा घर में लगाना बहुत ही शुभ माना गया है, लेकिन इसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। तुलसी के पौधे को विशेष तौर पर आंगन में ही रखा जाता है। सर्दी का मौसम हर पौधे को कमजोर कर देता है, ऐसे में इसका सीधा असर तुलसी के पौधे पर भी पड़ता है। जनवरी-फरवरी के मौसम में पड़ने वाली ओस से तुलसी के पौधे को बहुत नुकसान होता है। इससे पत्ते मुरझाने लगते हैं और पीले होकर गिरने लगते हैं।
सर्दियों में सर्द हवाओं और धूप की कमी के कारण तुलसी का पौधा खराब होने लगता है। एक गार्डनर के लिए अपने पौधे को खराब होता देखना आसान नहीं होता। विंटर सीजन में ओस की वजह से आपका पौधा कमजोर और मुरझाया हुआ नजर आने लगा है, तो आपको फरवरी शुरू होने से पहले ही कुछ काम जरूर करने चाहिए। माली की बताई 4 सीक्रेट ट्रिक्स की मदद से आप तुलसी के पौधे को ठंड के इस मौसम में पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं। हरी नगर गुलाब हाउस पार्क के माली नरेंद्र कुमार ने हमें इन 4 सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में बताया है। आइए जानें, ठंड के मौसम में तुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं?
तुलसी को सर्द हवाओं से बचाएं
ठंड के इस महीने में तुलसी के पौधे को सर्द हवाओं से बचाकर रखें। कोशिश करें, रात के समय पौधे को घर के अंदर रखें। इसके अलावा आप तुलसी के पौधे को ओस से बचाने से लिए उसे किसी साफ कपड़े से ढक सकते हैं। आप पौधों के लिए शेल्टर भी बनवा सकते हैं। ओस और ठंडी हवा से पौधे की ग्रोथ रुक जाती है।
ठंड में तुलसी में कितना पानी दें?
सर्द मौसम में तुलसी में ज्यादा पानी डालने से बचें। ज्यादा पानी डालने से जड़ें सड़ सकती हैं। ऐसे में जनवरी-फरवरी के महीने में जड़ की मिट्टी सूखने पर ही इसमें पानी डालें। मिट्टी सूखने पर पौधे की गुड़ाई करें और फिर थोड़ा-थोड़ा ही पानी डालें। कम से कम ही पानी डालें और ज्यादा ठंडा पानी डालने से भी बचें।
सूखी पत्तियों को हटाते रहें
सूखी पतियों और ज्यादा मंजरी की वजह से तुलसी के पौधे की ग्रोथ रूक जाती है। ऐसे में समय-समय पर इसकी सूखी हुई पत्तियां और मंजरी साफ करते रहें। महीने में 1-2 बार इसकी कटिंग करें। इससे पौधा लंबा नहीं होगा और घना ज्यादा होगा।
पौधे में खाद ना डालें
सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधे में खाद ना डालें। इस मौसम में तुलसी प्लांट हाइबरनेशन मोड में होता है। ऐसे में खाद डालने से पौधा गल सकता है। जनवरी के महीने में खाद ना डालें। फरवरी में आप इसमें थोड़ी बहुत नीम खली डाल सकते हैं। इससे पौधे में कीड़े नहीं लगेंगे। इसके अलावा आप सरसों की खली भी डाल सकते हैं।
यह भी देखें-Tulsi Plant Care in Winter: सर्द हवाओं में ऐसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल, बिना धूप के भी रहेगा हरा-भरा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों