बैंक चाहे कोई भी हो वह कभी भी दिवालिया हो सकता है। यह कहना बिलकुल मुश्किल हो जाता है कि किसी बैंक में पैसा सुरक्षित है। यहां तक कि बैंक के बचत खाते में रखे गए पैसे के लिए भी ऐसा नहीं कहा जा सकता है। आज हम आपको बैंक से जुड़ा एक काला सच बताने वाले हैं जो शायद आप नहीं जानती होगी।
पिछले कुछ सालों में यह देखा भी जा चुका है कि छोटे ग्रामीण व सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति खराब हुई है। ऐसे में लोग अपने ही पैसे बैंक से नहीं निकाल पा रहे थे। हालांकि, ज्यादातर केस में छोटे बैंक ही दिवालिया होते हैं। बड़े बैंक की बात करें तो उसे किसी भी तरह बचा लिया जाता है।
बता दें कि किसी बैंक की निर्भरता उसके पास मौजूद एसेट्स से ज्यादा हो जाए तो उस स्थिति में बैंक को दिवालिया घोषित कर दिया जाता है। अगर हम आपको आसान भाषा में बताएं तो यह उस स्थिति में होता है जब किसी भी बैंक में खर्चे उसकी कमाई से ज्यादा बढ़ जाए तो उस स्थिति में बैंक को हम दिवालिया घोषित कर सकते हैं।
बता दें कि ऐसा तभी होता है जब ज्यादातर लोग क्रेडिट और लोन लेना बंद कर देते है। वह केवल पैसे जमा करते हैं। इस स्थिति में बैंक को काफी अधिक नुकसान होता है। ऐसे में जब बैंक खर्च नहीं उठा पाती है तो रेग्युलेटर्स बैंक को बंद करने का फैसला ले सकते हैं। बैंक चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट लगभग सभी इसी प्रकार काम करती है। (किसमें निवेश से मिलेगा बेहतर रिटर्न जानिए)
इसे जरूर पढ़ें: सभी को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, आपके आ सकते हैं बहुत काम
अगर कोई बैंक दिवालिया हो जाता है तो हर निवेशक को अधिकतम 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा। यानी की अगर आपने इस बैंक में करीब 5 लाख रुपये जमा किए है तो आपको पूरा पैसा मिलेगा। वहीं अगर आपने 6 लाख रुपये जमा किए है तो आपको 1 लाख का नुकसान होगा।
इसे जरूर पढ़ें: बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक में मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें योजना से जुड़े फायदे
यह विडियो भी देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।