
Punjab National Bank Recruitment: 12वीं पास करने या ग्रेजुएशन करने के बाद आमतौर पर स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। हालांकि इसमें भी कुछ लोग बैंक तो कुछ लोग एसएससी, तो कुछ पुलिस की तैयारी में लग जाते हैं और इससे जुड़ी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपना देख रही हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में एलबीओ पदों पर 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी की गई थी। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 1 दिसंबर, 2025 तय की गई है। अगर आप इच्छुक और योग्य हैं, तो नीचे जानें इस वैकेंसी से जुड़ी जरूरी डिटेल्स-

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से निकाली गई लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज 1 दिसंबर, 2025 को बंद कर दी गई है। बता दें कि इस भर्ती के तहत कुछ 750 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें जनरल कैटेगरी के 336 पद, एससी कैटेगरी के 104 पद, एसटी कैटेगरी के 49 पद, ओबीसी के लिए 194 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 67 पद हैं।
इसे भी पढ़ें- मेडिकल फील्ड में करियर बनाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो यहां समझें आयुर्वेद और एलोपैथी पद्धति में अंतर
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा निकाले गए लोकल बैंक ऑफिसर पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

एलबीओ पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 20 वर्ष और 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार को 59 रुपये और जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 1000 रुपये देने होंगे।
इसे भी पढ़ें- NEET या UPSC नहीं, ये है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा; पास होने का चांस 0.1% से भी कम
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।