How cybercriminals use WhatsApp numbers

अगर WhatsApp Number साइबर हैकर्स तक पहुंच जाए, तो क्या होगा? एक्सपर्ट से जानें

ऑफिस का काम हो बच्चों के स्कूल का हो या फिर परिवार या दोस्तों से बात करना हो, हम सभी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, पर क्या आपने सोचा है कि अगर आपका नंबर साइबर हैकर्स के पास पहुंच जाए, तो क्या होगा। चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं-
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 15:37 IST

WhatsApp Number Hacked What To Do: वर्तमान में हम सभी का आधे से ज्यादा काम वॉट्सऐप पर होता है। फिर चाहे वह पर्सनल बात हो या फिर ऑफिस या बच्चों के स्कूल से जुड़ा हो। अब ऐसे में हमारी बहुत सारी पर्सनल डिटेल्स भी वाट्सएप पर सेव होती हैं। हमें ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप सेफ और सिक्योर है। हम में से तमाम लोगों का वॉट्सऐप नंबर बैंक या अन्य पेमेंट वाली जगहों लगा हो। पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपका WhatsApp नंबर किसी साइबर हैकर के हाथ लग जाए, तो क्या हो सकता है। अगर नहीं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको साइबर एक्सपर्ट अंकित देव अर्पन से समझते हैं कि यह कितना खतरनाक हो सकता है और हैकर्स इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं?

WhatsApp नंबर हैकर्स के हाथ लगने पर क्या होता है?

whatsapp number  hackers ko mil jaye to kya hoga

WhatsApp नंबर हैकर्स के पास जाने पर कई तरह के खतरे हो सकते हैं। नीचे देखें-

फिशिंग और सोशल इंजीनियरिंग का खतरा

नंबर मिलने पर यह हैकर्स को यह बताता है कि आपका नंबर वॉट्सऐप पर एक्टिव है और लोगों से जरुर ही कनेक्ट करते हो। वे इस जानकारी का उपयोग करके आपको फिशिंग लिंक या धोखाधड़ी वाले मैसेज भेज सकते हैं।

आसान भाषा में समझें, तो वे किसी बैंक या सरकारी एजेंसी के नाम पर मैसेज भेजकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, OTP, या बैंकिंग डिटेल्स मांग सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Tech Tips: इन कामों को बिना किए अगर डिलीट कर देती हैं Google Cache? हो सकता है नुकसान

सिम स्वैप का हो सकती है कोशिश

Dangers of WhatsApp number falling into wrong hands

यदि हैकर को आपका फोन नंबर मिल जाता है, तो वे आपके मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर को धोखा देकर यह दावा कर सकते हैं कि आपका सिम कार्ड खो गया है। वे आपके नाम पर एक नया सिम कार्ड जारी करवा लेते हैं, जिसे सिम स्वैप कहते हैं। एक बार जब उनके पास आपके नंबर का सिम एक्सेस आ जाता है, तो वे आपके WhatsApp पर आने वाला OTP आसानी से पा सकते हैं और आपका अकाउंट कंट्रोल कर सकते हैं।

स्टेटस और प्रोफाइल पिक्चर की प्राइवेसी खत्म

अगर आपने अपनी प्रोफाइल, स्टेटस और स्टोरी में प्राइवेसी में पब्लिक कर रखा है, तो हैकर्स आपकी प्रोफाइल पिक्चर और आपके WhatsApp स्टेटस को देख सकते हैं। इसके बाद वह इस जानकारी का उपयोग करके आपके बारे में प्रोफाइलिंग कर सकते हैं।

हैकर्स से खुद को सेफ रखने के लिए क्या करें?

WhatsApp two-step verification protection

  • हैकर्स से बचने के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण स्टेप Two-Step Verification है।
  • इसके लिए सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन करें। अब 6-अंकों का PIN सेट करें। यह PIN सिम स्वैप या OTP चोरी होने की स्थिति में भी हैकर को आपके अकाउंट में लॉगिन करने से रोकेगा।
  • किसी भी अनजान नंबर या संदिग्ध दिखने वाले मैसेज से आए लिंक्स पर क्लिक न करें और अपना OTP कभी भी किसी के साथ साझा न करें।
  • अपनी प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन और स्टेटस की प्राइवेसी सेटिंग्स को My Contacts या Nobody पर सेट करें।

 इसे भी पढ़ें- अपनी पर्सनल डिटेल्स को रखना चाहती हैं सिक्योर? फोन में आज ही ऑन कर लें ये 5 स्मार्ट सेटिंग्स

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Herzindagi

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।