Kitab Mein Gulab Ki Pankhudi Rakhne Se Kya Hota Hai: आप में स एबहुत से लोगों को आज भी यह आदत होगी कि अपनी किताब या कॉपी में कुछ न कुछ रखना, जैसे कि मोरपंख या किसी प्रकार की कोई पर्ची या फिर कोई फूल। वहीं, कुछ लोगों को किताब में गुलाब की पंखुड़ी रखना पसंद होता है। हालांकि यह सिर्फ कोई शौक की बात नहीं बल्कि इसके पीछे जुड़ा है ज्योतिष शास्त्र का तर्क जिसके बारे में आज हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि किताब में गुलाब की पंखुड़ी रखने से क्या होता है।
ज्योतिष शास्त्र में गुलाब का संबंध शुक्र और मंगल ग्रह से बताया गया है। वहीं, गुलाब माता पार्वती का प्रिय पुष्प माना जाता है। ऐसे में जब किताब में गुलाब की पंखुड़ी रखी जाती है या गुलाब का फूल रखा जाता है तो ऐसा करने से माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें: किताब में मोरपंख रखने से क्या होता है?
माता पार्वती की कृपा से व्यक्ति में शक्ति, ज्ञान और आत्मनिर्भरता का संचार होता है। माता पार्वती का सानिध्य उस व्यक्ति को हमेशा मिलता रहता है। इसके अलावा, शुक्र और मंगल ग्रह की स्थिति भी कुंडली में मजबूत होती है। दोनों ग्रहों के दोषों से मुक्ति मिलती है।
जहां एक ओर शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य, धन, वैभव का कारक माना जाता है। वहीं, मंगल को विवाह समेत सभी शुभ एवं मांगलिक कार्यों का कारक माना जाता है। ऐसे में किताब में गुलाब या उसकी पंखुड़ियां रखने से दोनों ग्रहों से सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: किसी के घर कभी भी खाली बर्तन क्यों नहीं देना चाहिए?
किताब में गुलाब या गुलाब की पंखुड़ियां रखने के पीछे का एक कारण यह भी है कि गुलाब नकारात्मकता को काटता है। इसी वजह से ज्योतिष शास्त्र में पढ़ाई-लिखाई, नौकरी और व्यापार के स्थान पर गुलाब रखने के लिए विशेष रूप से कहा जाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किताब में गुलाब की पंखुड़ी रखने से क्या होता है और क्या है इसके पीछे का ज्योतिष तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit:shutterstock, pixabay
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।