हिन्दू धर्म में मंत्रो का बहुत महत्व है। ऐसा माना जाता है कि मंत्रो के जप से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जब भी माता के पूजन की बात होती है तो भागवत पुराण में माता पार्वती के बारे में बताया गया है। उन्हें दुर्गा, काली का रूप माना जाता है। इन्हें गौरी और अम्बे मां भी कहा जाता है।
देवी पार्वती भगवान भोलेनाथ की पत्नी के रूप में पूजी जाती हैं। मान्यता है कि पार्वती जी का व्यवहार दया, कृपा और करुणा से भरा हुआ है। इसलिए कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए भगवान् शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करती हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि लड़कियां पार्वती जी के कुछ मन्त्रों का जाप करती हैं तो ये उनके लिए लाभकारी माना जाता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ.आरती दहिया जी से जानें माता पार्वती के मंत्रों के बारे में।
पार्वती मंत्र के जाप के लाभ
कई बार आपकी शादी में समस्या होती है और कई बार चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं कि हम रिश्ते को खत्म करने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन पार्वती माता के मंत्र जाप से आपका विवाह सफल हो सकता है।
विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के मंत्र
विवाह में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए आपको निम्नलिखित 'स्वयंवर पार्वती मंत्र' का जाप करना चाहिए। हिंदू मान्यता के अनुसार यह मंत्र माता पार्वती को ऋषि दुर्वासा से प्राप्त हुआ था। इसी मंत्र से माता पार्वती ने भगवान भोलेनाथ को पति के रूप में प्राप्त किया था।
स्वयंवर पार्वती मंत्र
ॐ ह्रीं योगिनी योगिनी योगेश्वरी योग भयंकरी
सकल स्थावर जंगमस्य मुख हृदयं मम वशं
आकर्षय आकर्षय नमः।।
जिन कन्याओ की शादी में विलंब हो रहा है उन कन्याओ को घर में माता पार्वती की तस्वीर के सामने या शिव जी के मंदिर जाकर माता पार्वती स्त्रोत का पाठ अवश्य ही करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:Sawan 2022: कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना, सोमवार की तारीखों और महत्व के बारे में जानें
कैसे करें मंत्रों का जाप
जिन कन्याओ के विवाह में विलंब आ रहा है पूजन से पहले उसका संकल्प जरूर लें। हाथों में जल, फूल और अक्षत लेकर जिस दिन पूजा कर रहे हैं उसकी तिथि, वर्ष, वार और जगह का नाम अपना गोत्र लेकर अपनी इच्छा का स्मरण करें। संकल्प के बाद जल को जमीन पर छोड़ दें। जिन कन्याओ की शादी में देरी हो रही है गुरु पुष्य रवि पुष्य अक्षय तृतीया या श्रावण मास में निम्नलिखित मंत्रो का जप संकल्पपूर्वक शुरू करना चाहिए। इससे माता पार्वती की कृपा अवश्य ही प्राप्त होगी|
ह्रीं गौर्य नम :
है गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया।
तथा मां कुरू कल्याणि कान्तकान्तां सुदुर्लभाम्।।
इस मन्त्र का तात्पर्य है -हे गौरि, शंकर की अद्र्धांगिनी! जिस प्रकार तुम शंकर की प्रिया हो, उसी प्रकार हे कल्याणी! मुझ कन्या को दुर्लभ वर प्रदान करो।
माता पार्वती का सबसे प्रिय मंत्र
ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः
ऊँ पार्वत्यै नमः
शिव व पार्वती माता को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जप भी कर सकते है इससे भी विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं।
ऊँ साम्ब शिवाय नमः
ऊँ गौर्ये नमः
Recommended Video
सावन में करें माता पार्वती के इन मंत्रों का जाप
निम्नलिखित मंत्र का जप अगर हम सावन के सोमवार से शुरू करेंगे तो हमे ये अत्यंत लाभकारी परिणाम देगा।
हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया। तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।'
यदि कन्या के विवाह में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें और शिवालय में रख कर ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः मंत्र की पांच माला का जाप करें। जाप के बाद पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढ़ा दें। इस मंत्र से आपके विवाह की बाधाएं दूर होती जाएंगी।
अच्छे वर की प्राप्ति के लिए करें इन मंत्रों का जाप
अच्छे वर की कामना पूर्ति हेतु कन्या को निम्न मंत्र का शिव-गौरी पूजनकर एक माला का जाप करना चाहिए।
ॐ नमः मनोभिलाषितं वरं देहि वरं ह्रीं ॐ गोरा पार्वती देव्यै नमः
जल्द ही विवाह की इच्छा रखने वाले शुक्रवार के दिन भगवान शंकर पर जलाभिषेक करें तथा शिव लिंग पर 'ॐ नमः शिवाय' जपते हुए 108 श्वेतार्क पुष्प चढ़ाएं और शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें। साथ ही, शिवजी पर 21 बिल्व पत्र चढ़ाएं, यह कम से कम 7 शुक्रवार करें, शीघ्र ही विवाह के प्रस्ताव आने आरंभ हो जाएंगें।
प्रत्येक सोमवार को प्रातः नहा-धोकर शिवलिंग पर 'ॐ सोमेश्वराय नमः' मंत्र का जाप करते हुए दूध में जल मिलाकर चढाएं और मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का एक माला का जप करें। इस उपाय से विवाह आ रही बाधा दूर हो जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें:गणेश और कार्तिकेय के अलावा भगवान शिव पार्वती के बच्चों के बारे में कितना जानती हैं आप ?
माता पार्वती के इन मंत्रों से आप अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकती हैं और जल्दी ही अच्छे वर की प्राप्ति भी कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com, wallpaper.com