does keeping peacock feather in book lead to good career

क्या किताब में मोरपंख रखने से करियर अच्छा होता है? जानें पंडित जी से

मोरपंख को भगवान श्री कृष्ण के मुकुट की शोभा माना जाता है और यह माता सरस्वती एवं भगवान कार्तिकेय से भी जुड़ा हुआ है। ज्योतिष शास्त्र और लोक मान्यता के अनुसार, किताब में मोरपंख रखने से करियर में अच्छी ग्रोथ मिलती है और व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है। 
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 15:22 IST

हम में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्हें अपनी बुक में मोरपंख रखने का शौक होगा या आदत होगी। यूं तो किताब में मोरपंख रखना प्रेम भाव को दर्शाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि पहले के समय में जब प्रेम पत्र लिखे जाते थे तब लड़का हो या लड़की इसी मोरपंख के नीचले हिस्से की नोक से पत्र लिखा करते थे। हालांकि, मोरपंख का महत्व सिर्फ इतना ही नहीं है। मोरपंख को भगवान श्री कृष्ण के मुकुट की शोभा माना जाता है और यह माता सरस्वती एवं भगवान कार्तिकेय से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए, इसे विद्या और सफलता का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र और लोक मान्यता के अनुसार, किताब में मोरपंख रखने से करियर में अच्छी ग्रोथ मिलती है और व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है। क्या वाकई ऐसा है? आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

किताब में मोरपंख रखने से कैसा पड़ता है करियर पर प्रभाव? 

मोरपंख को ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती का वाहन भी माना जाता है। किताब में मोरपंख रखने से ऐसा माना जाता है कि देवी सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे ज्ञान और विद्या में वृद्धि होती है।

does keeping peacock feather in book lead to successful career

जब भी कोई व्यक्ति विशेष रूप से स्टूडेंट्स किताब में मोरपंख रखते हैं तो यह उन्हें सकारात्मकता देता है और मन को भटकने से रोकता है। यह एकाग्रता बढ़ाता है जिससे याद करने की क्षमता में सुधार होता है।

यह भी पढ़ें: Astro Tips: ज्योतिष से कैसे चुन सकते हैं करियर

मेमोरी पॉवर स्ट्रांग होगी तो इससे परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे जो सीधे तौर पर करियर की नींव को मजबूत करने का काम करेगा। ज्योतिष शास्त्र में, मोरपंख को विशेष रूप से राहु और केतु के बुरे प्रभावों को शांत करने वाला माना जाता है।

ये दोनों ग्रह अक्सर जीवन में अचानक रुकावटें, भ्रम और असफलता लाते हैं जो करियर में बाधाएं पैदा करते हैं। मोरपंख नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और शुभता फैलाता है। ज्योतिष अनुसार, मोरपंख में सभी नौ ग्रहों का वास होता है।

does keeping peacock feather in book leads to successful career

यह विशेष रूप से शनि दोष और कालसर्प दोष को दूर करने में भी सहायक होता है। मोरपंख को बुरी नजर से बचाव के लिए भी प्रयोग किया जाता है।अगर आपको लगता है कि किसी की नकारात्मक ऊर्जा आपके करियर या पढ़ाई को प्रभावित कर रही है तो मोरपंख इसे दूर करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें: करियर में आ रही हैं रुकावटें और नहीं मिल रही है अच्छी नौकरी? वास्तु के ये उपाय आ सकते हैं काम

मोरपंख अपने रंग और चमक के कारण आस-पास की ऊर्जा को सकारात्मक बनाता है। करियर में सफलता पाने के लिए कार्यस्थल पर या स्टडी टेबल पर सकारात्मक माहौल का होना बहुत जरूरी है।

मोरपंख को देवी महालक्ष्मी से भी जोड़कर देखा जाता है, जो धन और समृद्धि की देवी हैं। इसलिए, इसे अपने पास रखने से आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलते हैं और नौकरी या व्यापार में बरकत आती है।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
अच्छे करियर के लिए किस मंत्र का जाप करना चाहिए?
अच्छे करियर के लिए 'ॐ ऐं श्रीं भाग्योदयं कुरु कुरु श्रीं ऐं फट्' मंत्र का जाप करें।
नौकरी में आ रही बाधाओं को कैसे दूर करें?
बृहस्पति ग्रह को नौकरी, व्यापार, शिक्षा आदि करियर का कारक माना जाता है। ऐसे में आप गुरु ग्रह की आराधना करें और गुरुवार के दिन गुरु मंत्रों का जाप करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;