is it right to keep deewan sofa cum bed in living area at home

क्या घर के Living Area में दीवान रखना सही है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, लिविंग एरिया में फर्नीचर की व्यवस्था न केवल उस स्थान की ऊर्जा को प्रभावित करती है बल्कि यह घर के सदस्यों के आपसी संबंधों और आर्थिक स्थिरता पर भी असर डालती है।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 16:15 IST

आजकल घरों में जगह की बचत के लिए दीवान या सोफा बेड रखना बहुत आम हो गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, लिविंग एरिया में फर्नीचर की व्यवस्था न केवल उस स्थान की ऊर्जा को प्रभावित करती है बल्कि यह घर के सदस्यों के आपसी संबंधों और आर्थिक स्थिरता पर भी असर डालती है। दीवान को सही दिशा और सही तरीके से रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जबकि गलत दिशा में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकते हैं। आइए जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि लिविंग एरिया में दीवान रखना वास्तु के हिसाब से कितना सही है और इसके लिए क्या नियम हैं।

क्या घर के लिविंग एरिया में दीवान रख सकते हैं?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, लिविंग एरिया में दीवान रखना बिल्कुल सही है बशर्ते आप इसे वास्तु के नियमों के अनुसार व्यवस्थित करें। दीवान एक आरामदायक फर्नीचर होता है जिसका उपयोग मेहमानों के बैठने या कभी-कभी रात में सोने के लिए किया जाता है।

kya ghar ke living area mein deewan rakhna sahi hai

वास्तु सलाह देता है कि लिविंग एरिया में रखा गया कोई भी भारी फर्नीचर या सोफा हमेशा स्थिरता और शांति को बढ़ावा देना चाहिए। चूंकि दीवान का उपयोग सोने के लिए भी होता है, इसलिए इसकी स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि यह घर के मुखिया या सदस्यों के स्वास्थ्य और धन पर नकारात्मक प्रभाव न डाले।

यह भी पढ़ें: क्या आपके भी घर में लगे हैं 1 से ज्यादा शीशे? जानें कितने मिरर लगाना होता है सही और कैसा पड़ता है प्रभाव

दीवान या सोफा बेड रखने के लिए वास्तु में कुछ विशेष दिशाएं बताई गई हैं। दक्षिण-पश्चिम दिशा स्थिरता, पृथ्वी तत्व और संबंधों का प्रतिनिधित्व करती है। दीवान को इस दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है। इस स्थान पर रखा दीवान घर के मुखिया या परिवार के वरिष्ठ सदस्य को ताकत और स्थिरता प्रदान करता है।

यह दिशा लाभ और वृद्धि से जुड़ी है। दीवान को पश्चिम दिशा में रखना भी अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह सामाजिक मेलजोल और लाभ को बढ़ाता है। यह दिशा भी भारी फर्नीचर रखने के लिए उपयुक्त है। इस दिशा में दीवान रखने से आराम और स्थिरता मिलती है।

उत्तर-पूर्व दिशा सबसे पवित्र मानी जाती है और इसे हल्का व खुला रखना चाहिए। इस दिशा में दीवान जैसे भारी फर्नीचर रखने से सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में बाधा आती है और यह मानसिक तनाव या स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।

kya ghar ke living area mein deewan rakhna chahiye

यह दिशा धन और करियर के अवसरों से जुड़ी है। इस दिशा में भारी दीवान रखने से करियर में रुकावटें आ सकती हैं। अगर आप दीवान को बेड के रूप में उपयोग कर रहे हैं, तो सोते समय आपका सिर हमेशा दक्षिण या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोना वास्तु के अनुसार सबसे बड़ा दोष माना जाता है। दीवान को हमेशा इस तरह रखें कि उस पर बैठने या सोने वाले व्यक्ति का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर हो। यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर संवाद को प्रोत्साहित करती है।

यह भी पढ़ें: अचानक घर की सुख-समृद्धि लगी है घटने तो नमक के डिब्बे में रख दें ये 1 पीली चीज, लौट आएंगी खुशियां

दीवान को हमेशा किसी ठोस दीवार से सटाकर रखना चाहिए, न कि कमरे के बीच में। दीवार सहारा प्रदान करती है जो जीवन में समर्थन और सुरक्षा की भावना को मजबूत करती है। दीवान के नीचे कभी भी कचरा या कबाड़ जमा न होने दें। साफ-सफाई रखने से सकारात्मक ऊर्जा का निरंतर प्रवाह बना रहता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;