
हिन्दू धर्म में गाय को मां माना जाता है क्योंकि शास्त्रों में बताया गया है कि गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास है। शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि मात्र एक गौ सेवा से व्यक्ति सभी देवी-देवताओं की पूजा के बराबर फल प्राप्त कर सकता है। धार्मिक दृष्टि के अलावा, ज्योतिष शास्त्र में गाय से जुड़े कई संकेत बताए गए हैं जिनका अनुभव अगर व्यक्ति कर ले तो इससे उसके जीवन में न सिर्फ सुख-समृद्धि आती है बल्कि उसे कई शुभ परिणाम नजर आने लगते हैं। इसी कड़ी में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगर कोई गाय को बच्चा देते हुए देख ले यानी कि किसी गाय को बच्चे को जन्म देते हुए देख ले तो इसके पीछे कई शुभ संकेत उस व्यक्ति के लिए छिपे हैं क्योंकि गाय को उसकी संतान को जन्म देते हुए देखना लगभग असंभव है।
जिस गाय ने हाल ही में बछड़े को जन्म दिया हो, उसे संस्कृत में स-वत्सा गौ कहते हैं जिसका अर्थ है 'बछड़े सहित गाय'। यह गाय माता लक्ष्मी और समृद्धि का साक्षात रूप मानी जाती है। अगर आपको ऐसी गाय दिख जाए जो हाल में जन्में अपन बच्चे के साथ हो, तो इसका अर्थ है कि आप पर मां लक्ष्मी की साक्षात कृपा है और आपके जीवन में धन-धान्य का अपार भंडार लगने वाला है।

वहीं, अगर आपको ऐसी गाय के दर्शन हो जाते हैं जो बच्चे को जन्म दे ही रही हो और उसके पिछले भाग से बच्चे का मुख बाहर आ गया हो, तो इसे सौभाग्य का खुलना माना जाता है क्योंकि इस अवस्था में गया 2 मुख के साथ नजर आती है और ऐसी गाय को दो मुखी गौ कहते हैं जिसके दर्शन होना श्री राधा कृष्ण के स्वयं आपके साथ होने का प्रतीक माना जाता है।
यह भी पढ़ें: शनिवार के दिन बंदर का दिखना नहीं है मामूली बात, जानें शुभ-अशुभ संकेत
अगर आप किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं और आपको रास्ते में दोमुखी या स-वत्सा गाय दिख जाए तो यह संकेत है कि आपके प्रयास सफलता में बदलेंगे। आपका वह काम बिना किसी बड़ी बाधा के पूरा हो सकता है। आपके जीवन में वित्तीय स्थिरता आने वाली है और आपके धन से जुड़े मामले सुधरेंगे।

यह इस बात का संकेत है कि आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो रही है। दोमुखी या स-वत्सा गाय का दिखना इस बात को दर्शाता है कि आपके घर और जीवन में सुख-सौभाग्य की वर्षा होने वाली है। अगर आपके घर में कोई बीमार है या अक्सर कोई न कोई बीमार पड़ता है या किसी पुरानी बीमारी से कोई ग्रसित है और ऐसे में अगर ये गाय दिख जाए तो इसका अर्थ है कि आपके घर से बीमार अब पूरी तरह नष्ट हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: शुक्रवार के दिन घर के आसपास बिल्ली का दिखना शुभ या अशुभ, जानें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें