herzindagi
what does keeping slippers on slippers means

चप्पल के ऊपर चप्पल रखने से क्या होता है? जानें ज्योतिष से

अगर जूते-चप्पल रखने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को नजरअंदाज किया जाए तो इससे शनिदेव का कोप सहना पड़ता है और शनि दोष के कारण जीवन में कई परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 15:53 IST

ज्योतिष शास्त्र में जूते-चप्पलों का खासा महत्व माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि जूते-चप्पलों का नाता शनिदेव से माना गया है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर में जूते-चप्पल रखने के तरीके और नियम अगर सही हों तो शनि की स्थिति कुंडली में मजबूत बनी रहती है और शनि ग्रह की शुभता प्राप्त होती है लेकिन वहीं, अगर जूते-चप्पल रखने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को नजरअंदाज किया जाए तो इससे शनिदेव का कोप सहना पड़ता है और शनि दोष के कारण जीवन में कई परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि क्या चप्पल पर चप्पल रखना सही है और कैसा पड़ता है इसका व्यक्ति पर प्रभाव।

चप्पल के ऊपर चप्पल रखना शुभ या अशुभ?

kya chappal ke upar chappal rakhni chahiye

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को आदत होती है चप्पल के ऊपर चप्पल रखने की। घरों में ज्यादातर लोग चप्पल उतारते समय उन्हें ठीक से व्यवस्थित नहीं रखते हैं बल्कि चप्पल या तो उल्टी पड़ी छोड़ देते हैं या फिर एक चप्पल दूसरी चप्पल के ऊपर पड़ी होती है। ज्योतिष शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है।

यह भी पढ़ें: हर वक्त महसूस होता है मन पर बोझ तो करें ये 3 ज्योतिष उपाय

असल में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चप्पल या जूतों को एक ऊपर एक रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही, घर या स्थान की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होती है और घर में अशुभता प्रवेश कर जाती है जिसका सबसे ज्यादा असर नजर आता घर की उन्नति पर और सदस्यों के करियर एवं उनकी तरक्की पर।

kya chappal ke upar chappal rakhna ashubh hai

चप्पल के ऊपर चप्पल रखने से व्यक्ति को मानसिक तनाव, शारीरिक बीमारियों, पारिवारिक क्लेश और जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चप्पल या जूतों को अगर एक दूसरे के ऊपर रखा जाए तो इससे शनि ग्रह कुंडली में कमजोर पड़ते हैं और ऐसे ही बुरे प्रभाव दिखने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: शिव जी के प्रिय '3 अंक' से जुड़ा करें ये उपाय, मिलेंगे अनेकों लाभ

चप्पल के ऊपर चप्पल रखना घर में आर्थिक संकट को भी बढ़ावा देता है। ऐसा माना जाता है कि एक के ऊपर एक चप्पल-जूते रखने से धन हानि होना शुरू हो जाता है। घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है और पैसा घर में नहीं टिकता है। अधिक खर्च, धन अटक जाना और कर्ज जैसी समस्याएं व्यक्ति को घेरने लगती हैं।

यह विडियो भी देखें

kya chappal ke upar chappal rakhna shubh hai

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock, herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।