ज्योतिष शास्त्र में समय अनुसार काम करने की बात कही गई है ताकि ग्रह-नक्षत्रों की शुभता बनी रहे और किसी भी प्रकार की नकारात्मकता हावी न हो सके। ठीक ऐसे ही, शास्त्र में कुछ कामों का उल्लेख मिलता है जिन्हें रात को सोने से पहले भूल से भी नहीं करना चाहिए नहीं तो इससे हमें ही नुकसान पहुंच सकता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि किन कामों को रात के समय नहीं करना चाहिए और क्यों।
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि हमारे पैरों में नकारात्मक ओर सकारात्मक, दोनों ऊर्जाओं का वास होता है। ऐसे में रात को सोने से पहले एक बार पैर अवश्य धो लेने चाहिए। इससे पैरों में मौजूद सकारात्मकता बढ़ती है। बिना पैर धोए या चप्पल को बेड के पास उतारकर सोने से रात के समय नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगती है।
यह भी पढ़ें: फिटकरी को लॉकर में रखने से क्या होता है?
रात को सोते समय मन शांत होना आवश्यक है नहीं तो बुरे विचार या आक्रामक विचार जन्म लेने कगते हैं और साथ ही, राहु का बुरा असर भी दिखने लग जाता है। ऐसे में भूल से भी रात के समय सोने से पहले कोई ऐसी चीज न देखें जो आक्रामकता दर्शाती है या आपके दिमाग में तनाव पैदा करे, नहीं तो राहु का दुष्प्रभाव बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्या आपके घर में भी है 'ओपन किचन'? जानें इससे जुड़े कुछ सरल वास्तु टिप्स
यह विडियो भी देखें
रात को सोते समय सिराहना कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए। इससे न सिर्फ बुरी शक्तियां आपको रात में परेशान कर सकती हैं बल्कि इससे राहु ग्रह भी कमजोर पड़ता है और आप पर बुरा असर डालने लगता है। इसके अलावा, नुकीली चीजें जैसे कि नेलकटर, चाकू आदि भी अपने पास रखकर भूल से भी नहीं सोना चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर रात को सोने से पहले कौन से काम नहीं करने चाहिए और क्या है उसे पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।