तुलसी के पास झाड़ू रखने से क्या होता है?

शास्त्रों में तुलसी के पौधे को घर में रखने से जुड़े कई नियम भी बताये गए हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है ताकि तुलसी पूजन में दोष न लगे और न ही घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष उत्पन्न हो। 
should we keep broom near tulsi

तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी के पौधे को घर में रखने से सकारात्मकता घर में बनी रहती है और आर्थिक स्थिति भी घर की अच्छी होती है। शास्त्रों में तुलसी के पौधे को घर में रखने से जुड़े कई नियम भी बताये गए हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है ताकि तुलसी पूजन में दोष न लगे और न ही घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष उत्पन्न हो।

इन्हीं नियमों में से एक है तुलसी के पास क्या रखना चाहिए और क्या नहीं, इससे संबंधित। जहां एक ओर तुलसी के पौधे के पास शालिग्राम भगवान की स्थापना, शमी या बेल का पौधा, तांबे का बर्तन आदि रखना शुभ मानते हैं तो वहीं, तुलसी के पास शू रैक, कांटेदार पौधे, शिवलिंग आदि रखना अशुभ मा जाता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि तुलसी के पास झाड़ू रखना सही है या गलत।

तुलसी के पास झाड़ू रखनी चाहिए या नहीं

kya tulsi ke paas jhadu rakhna shubh hai

तुलसी का पौधा हो या झाड़ू दोनों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है, लेकिन जहां एक तरफ तुलसी की पूजा की जाती है तो वहीं, दूसरी तरफ झाड़ू को घर की गंदगी साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में झाड़ू को तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें:तुलसी को बांधें इस रंग का धागा, जानें महत्व और लाभ

हालांकि यह सींक, फूल और खजूर की झाड़ू पर लागू होता है। अगर झाड़ू केले के पत्ते से बनी है तो उसे तुलसी के पास रखना शुभ माना जाता है। असल में सामान्य तौर पर सींक, फूल और खजूर की झाड़ू को घर की गंदगी हटाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

kya tulsi ke paas jhadu rakhna ashubh hai

वहीं, केले के पत्ते से बनी भी झाड़ू आती है जो पूजा-पाठ में इस्तेमाल की जाती है। वह झाड़ू इतनी छोटी होती है कि उसका प्रयोग साफ-सफाई के लिए नहीं हो सकता है और मुख्य तौर पर वह झाड़ू पूजा में प्रयोग की जाती है। पूजा में केले के पत्ते की झाड़ू का बड़ा महत्व है।

यह भी पढ़ें:Tulsi PLant: तुलसी के गमले की पुरानी मिट्टी का क्या करना चाहिए?

दरअसल, केले के पेड़ में भगवान विष्णु का निवास होता है ऐसे में उसके पत्ते से बनी झाड़ू भगवान विष्णु का प्रतीक मानी जाती है और तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी को प्रदर्शित करता है। ऐसे में केले के पत्ते की झाड़ू को घर लाकर तुलसी के पास अवश्य स्थापित करें।

ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि केले के पत्ते से बनी झाड़ू को तुलसी के पौधे के पास रखने से घर की आर्थिक स्थिति तेजी से सुधरने लगती है। धन लाभ के योग बनने लगते हैं और धन में वृद्धि होती है। धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलते हैं और सुख-समृद्धि आती है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर तुलसी के पास झाड़ू रखने से क्या होता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP