हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को केवल सफाई का साधन नहीं, बल्कि मां लक्ष्मी के आगमन और दरिद्रता को दूर करने का प्रतीक माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में झाड़ू का सम्मान होता है, वहां लक्ष्मी जी का वास होता है और जहां इसका निरादर होता है, वहां दरिद्रता आती है। इसलिए झाड़ू रखने की दिशा और उसके साथ रखी जाने वाली चीजों का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां वह किसी बाहरी व्यक्ति को दिखाई न दे और यह जगह हमेशा साफ-सुथरी होनी चाहिए। इसके अलावा, ज्योतिष में यह भी बताया गया है कि अगर आप जहां झाड़ू रखती हैं वहां उसके साथ कुछ और भी चीजें रखें तो इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है एवं घर में मौजूद जिस नकारात्नक ऊर्जा के कारक दरिद्रता पनपती है, वह ऊर्जा भी नष्ट हो जाती है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर झाड़ू रखने वाले स्थान पर झाडू के साथ-साथ कौन सी चीजें रखना लाभकारी होता है।
झाड़ू को छुपाकर रखने वाली जगह पर कपूर रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से कपूर में मौजूद विशेष ऊर्जा वातावरण को शुद्ध करती है और सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जाओं को अवशोषित कर लेती है।
कपूर को जलाना या केवल रखना, दोनों ही तरह से घर में सकारात्मकता और शांति लाते हैं। झाड़ू जो घर की गंदगी को बाहर करती है उसके पास कपूर रखने से यह सुनिश्चित होता है कि गंदगी के साथ कोई भी नकारात्मक शक्ति घर में न रुके। यह उपाय घर में धन और समृद्धि के लिए रास्ता साफ करता है।
यह भी पढ़ें: रोजाना करें पानी के 5 उपाय, बुरे से बुरा समय भी हो जाएगा दूर
हिंदू धर्म में अक्षत यानी कच्चे चावल को संपूर्णता, समृद्धि और अखंडता का प्रतीक माना जाता है। चावल को मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है और यह पूजा की हर विधि में अनिवार्य होता है।
झाड़ू रखने की जगह पर थोड़े से कच्चे चावल किसी छोटी कटोरी या कपड़े में बांधकर रखने से धन का भंडार भरा रहता है और घर में कभी भी अनाज की कमी नहीं होती है। यह उपाय दरिद्रता को दूर रखने और मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद बनाए रखने में भी मदद करता है।
यह भी पढ़ें: Belan Ke Upay: घर में हो गए हैं भारी तंगी के हालात तो आज ही करें बेलन के ये उपाय, धन-धान्य से भर जाएगा जीवन
फिटकरी का इस्तेमाल प्राचीन काल से ही जल को शुद्ध करने के लिए किया जाता रहा है। वास्तु और ज्योतिष में यह माना जाता है कि फिटकरी में नकारात्मक शक्तियों को खत्म करने की अद्भुत शक्ति होती है।
झाड़ू के पास फिटकरी का एक टुकड़ा रखने से उस स्थान पर वास्तु दोष उत्पन्न नहीं होता है। यह घर से रोग, भय और बुरी शक्तियों को दूर रखती है, जिससे घर का माहौल हमेशा शांत और सौहार्दपूर्ण बना रहता है। जब घर में शांति और सकारात्मकता होती है, तो मां लक्ष्मी स्वतः ही वहां निवास करती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।