क्या आपके भी घर में आते हैं चूहे? जानें इसके पीछे के संकेत

जहां एक ओर चूहों का आना घर में गंदगी फैला देता है तो वहीं, ज्योतिष शास्त्र में चूहों के घर में आने से जुड़े कई संकेत बताये गए हैं।

what does mouse coming into your home symbolize

Ghar Mein Chuhe Ke Aane Ke Sanket: आप में से बहुत ऐसे लोग होंगे जो घर में बार-बार चूहों के आने से परेशान होंगे। जहां एक ओर चूहों का आना घर में गंदगी फैला देता है तो वहीं, ज्योतिष शास्त्र में चूहों के घर में आने से जुड़े कई संकेत बताये गए हैं। यह संकेत शुभ और अशुभ दोनों प्रकार से हो सकते हैं। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से पूछते हैं चूहों के घर में आने से जुड़े संकेतों के बारे में विस्तार से।

घर में चूहे के आने का क्या मतलब है?

ghar mein chuhe ke aane ka matlab

घर में अगर बार-बार और जल्दी-जल्दी चूहा आता है तो यह इस बात का संकेत है कि श्री गणेश की आप पर कृपा बनी हुई है या श्री गणेश आपको बार-बार किसी संकट से बचा रहे हैं क्योंकि चूहा श्री गणेश का वाहन है। (श्री गणेश के 12 नामों के जाप के लाभ)

अगर घर में चूहा मर जाए तो यह इस बात का संकेत है कि घर में कोई बीमार पड़ने वाला था या घर में किसी की मृत्यु के संकेत थे जिसे श्री गणेश के वाहन ने अपने ऊपर लेकर घर के सदस्यों को सुरक्षित कर लिया है।

इसके अलावा, अगर घर में एक से ज्यादा चूहे आ जाएं तो यह घर में खुशियों के आगमन का संकेत है। यह इस बात को दर्शाता है कि निश्चित ही आपको कोई खुशखबरी मिलने वाली है या कोई काम बनने वाला है।

यह भी पढ़ें:घर में कबूतर मरने का क्या है मतलब? जानें

अगर आपके घर में चूहा आ जाए तो उसे मारे नहीं, न ही घर से बाहर भगाएं बल्कि गणेश स्तोत्र का पाठ करें। इससे चूहा खुद ही गहर से बाहर चला जाएगा और आपकी सभी परेशानियां भी घर से ले जाएगा।

ghar mein chuhe ke aane ke sanket

इसके अलावा, अगर घर में चुहिया आ जाए या घर में चुहिया बच्चे दे दे तो यह इस अबत का संकेत है कि आपको जल्दी ही संतान की प्राप्ति होने वाली है या आपकी संतान पर आई कोई विपदा टल गई है।

अगर आपके भी घर में चूहे आते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि घर में चूहों के साने से जुड़े कौन से संकेत हैं जिनका वर्णन ज्योतिष शास्त्र में मिलता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP