Cat Gives Birth To Babies At Home Signs: ज्योतिष शास्त्र में पशु-पक्षियों द्वारा मिलने वाले कई संकेतों का वर्णन मिलता है। ठीक ऐसे ही बिल्ली द्वारा भी कई प्रकार के संकेत मिलते हैं। इन्हीं संकेतों में से एक है घर में बिल्ली का बच्चे देना। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि बिल्ली अगर घर में बच्चे दे दे तो इसका क्या मतलब होता है।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बिल्ली का संबंध राहु (राहु को मजबूत करने के उपाय) ग्रह से है। बिल्ली शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देती है। ऐसे में अगर घर में बिल्ली बच्चे दे दे तो यह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: रास्ते में बछड़े को दूध पिलाती गाय को देखने का क्या है मतलब?
घर में बिल्ली का बच्चे देना परिवार के संकटों के दूर होने को दर्शाता है। साथ ही, यह परिवार के मुखिया यानी कि परिवार चलाने वाले व्यक्ति के सम्मान में वृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मुखिया के लिए यह शुभ संकेत है।
घर में अगर बिल्ली बच्चे दे दे तो यह राहु के कम होने वाले प्रभाव का संकेत माना जाता है। घर में बिल्ली के बच्चे देने से सुख-समृद्धि (सुख-समृद्धि के उपाय) आती है। अगर कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है तो वह भी पूरा हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Signs Of Pigeon: घर में आता है कबूतर तो हो जाएं सतर्क, जानें इन संकेतों का अर्थ
ऐसा माना जाता है कि घर में बिल्ली का बच्चे देना परिवार की एकता और पारिवारिक सुख को बढ़ाता है। परिवार में अगर कोई क्लेश चल रहा है तो वह जल्दी ही खत्म होने वाला है।
अगर घर में बिल्ली बच्चे दे दे तो यह इस बात को भी दर्शाता है कि घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली गई है। इसके अलावा, यह बुरी नजर के टल जाने का भी संकेत माना जाता है।
अगर आप भी घर में कभी बिल्ली ने बच्चे दिए हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर क्या है घर में बिल्ली के बच्चे देने के पीछे के संकेत। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।