टेप के रोल को फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

आमतौर पर हम टेप के रोल को फेंक देते हैं जो गलत है। जानिए आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 
tape rolls diy

घर के किसी सामान को चिपकाने से लेकर बच्चों की कॉपी पर कवर चढ़ाने तक के लिए इस्तेमाल होने वाली टेप बहुत काम की चीज है। आप भी अपने घर के अलग-अलग कामों के लिए टेप यूज करते होंगे।

एक समय के बाद टेप खत्म हो जाती है और उसका रोल बच जाता है। क्या आप बता सकते हैं कि उस रोल का क्या करते हैं? आप कहेंगे करना क्या है हम टेप के रोल को फेंक देते हैं। ऐसा करना गलत है क्योंकि टेप के रोल को ढेर सारे तरीकों से इस्तेमाल किया जाता सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

बनाएं पेन स्टैंड

how can you make pan stand with tape roll

  • टेप के खाली रोल के फेंकने के बजाए पैन स्टैंड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बस चाहिए टेप के 2 खाली रोल। इन दोनों रोल को गोंद या किसी और चीज की मदद से चिपका लें।
  • इसके बाद रोल के किसी एक तरफ गत्ता लगाएं। अब आपका पेन स्टैंड तैयार है। ब्राउन कलर का स्टैंड देखने में कुछ खास नहीं लगता है तो आप किसी भी रंगीन कलर के कागज से इसे डेकोरेट कर सकते हैं। रंगीन पेपर के अलावा घर में रखी लेस या किसी और चीज की मदद से भी पेन स्टैंड को सजाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंःदूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

करें डिब्बे की तरह यूज

how to make box with tape roll

  • घर में रखा छोटा-छोटा सामान बहुत बार गायब हो जाता है। ऐसे सामान को संभाल कर रखने के लिए टेप के रोल की मदद से डिब्बा भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए सिर्फ 1 टेप का रोल। इस रोल के नीचे गत्ता लगा लें।
  • अब इस रोल जितने आकार का गत्ता काट लें और और इसके चारों तरफ दूसरे गत्ते की मदद से बांउड्री बना लें। अब आपका गत्ता ढक्कन की तरह लगेगा। इसके बाद आप टेप के रोल को डिब्बे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

बनाएं खिलौना

make toy woth tape roll

टेप के रोल से आप बच्चों के लिए घर पर ही खिलौने भी बना सकते हैं। आपको बस टेप के रोल के दोनों तरफ गत्ता लगाकर उसे बंद करना है। इसके बाद ढोलक जैसी लुक देने के लिए रोल को कागज से सजा दें। अब आप 2 लकड़ी या घर में रखी किसी स्टीक और रोल से बने ढोलकबच्चों को खेलने के लिए दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःपुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

लगा सकते हैं पौधेा

how to make plant pot with tape roll

टेप के 2 खाली रोल को एक साथ चिपका कर एक तरफ गत्ता लगा दें। ध्यान रहे कि गत्ता मौटा हो। इसके बाद किसी पेंट की मदद से रोल पर कलर कर दें। ऐसा करने से गत्ता काफी मजबूत बन जाता है। अब आप इसे गमले की तरह यूज कर सकते हैं। रसोई और बालकनी में पौधा लगाने के लिए यह गमला एक अच्छा ऑप्शन है।

तो ये थे टेप के रोल को इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स। अगर आप घर के किसी और सामान को भी फेंकने के बजाए इस्तेमाल करने तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवला करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Youtube, Pintrest


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP