Cleaning Hacks: सीढ़ी की रेलिंग को चुटकियों में चमकाने के लिए जानें ये टिप्स

Cleaning Hacks: अगर आप घर की सफाई करते वक्त रेलिंग की सफाई करना भूल जाते हैं, तो इन तरीकों से सफाई करने पर सीढ़ी की रेलिंग नहीं होगा गंदा।

what use to clean my stair railing

सीढ़ी की रेलिंग को साफ रखने के लिए रेलिंग से धूल और मिट्टी को साफ करना बेहद जरूरी होता है। बाहरी रेलिंग को मौसम की स्थिति से बचाने के लिए, इसे एक नम कपड़े से साफ किया जा सकता है। हाथों में न दिखने वाली अति सूक्ष्म कीटाणु सीढ़ी की रेलिंग पर जमे होते हैं। इसके लिए सीढ़ी की रेलिंग सफाई जरूरी होती है। सीढ़ी की रेलिंग अगर गंदे हो तो उसमें गंदगी और बदबू पैदा होने की संभावना ज्यादा होती है। रेलिंग की रंग और पेंट को साफ करने के लिए, एक हल्के साबुन और पानी के घोल का इस्तेमाल किया जा सकता है। जंग को हटाने के लिए, एक जंग हटाने वाले सैंड पेपर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

what can i use to clean my stairs railing

सीढ़ी की रेलिंग पर मौजूद गंदगी से कैसे साफ करें?

  • सीढ़ियों का इस्तेमाल करने पर लोग अक्सर धूल और मिट्टी को अपने जूतों के साथ ही रेलिंग पर लिए चले जाते हैं। ऐसी गंदगियां हवा से भी आ सकती हैं।
  • अगर रेलिंग बाहरी एट्मास्टफेयर में मौजूद है तो यह बारिश, बर्फ और दूसरे मौसम में गंदगी जमा हो सकती है।
  • अगर बच्चे या जानवर सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं, तो वे अक्सर रेलिंग पर भोजन और पानी गिरा देते हैं। ये पदार्थ गंदे और बदबूदार हो सकते हैं।
  • अगर रेलिंग को रंग या पेंट किया गया है, तो समय के साथ यह फीका पड़ सकता है और खरोंच पड़ सकती है।
  • अगर रेलिंग लोहे या स्टील से बनी है, तो यह जंग लग सकती है।

इसे भी पढ़ें: घर की सीढ़ियों को चमकाने के सबसे आसान हैक्स

यहां कुछ टिप्स हैं जो आपको सीढ़ी की रेलिंग को साफ रखने में मदद कर सकती हैं:

  • सीढ़ी की रेलिंग को साफ करने के लिए एक नरम कपड़े का इस्तेमाल करें।
  • हार्ड केमिकल या स्क्रबर्स से बचें, क्योंकि ये रेलिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • अगर रेलिंग लकड़ी या किसी पतली सामग्री से बनी हुई है, तो इसे नम कपड़े से साफ कर सकते हैं।
  • अगर रेलिंग बाहरी एट्मास्टफेयर में मौजूद है, तो इसे बारिश से बचाने के लिए तिरपाल जैसी पर्दे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर सीढ़ी की रेलिंग को साफ रखें तो यह सुंदर और सुरक्षित हो सकता है।
use to clean my stair railing

सीढ़ी की रेलिंग पर होने वाली बैक्टिरीया से कैसे बचाया जा सकता है?

  • सीढ़ी की रेलिंग को कम से कम सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें।
  • एक हल्के साबुन और पानी के घोल में डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर के साफ कर सकते हैं।
  • सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं। केमिकल या स्क्रबर्स का कम इस्तेमाल करें क्योंकि ये रेलिंग के रंग पर नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही आपके कोमल हाथों पर रैशेज आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर की सफाई में काम आएंगे ये 'क्विक और सेफ' क्लीनिंग हैक्स, आप भी करें ट्राई

सीढ़ी की रेलिंग को क्यों साफ रखना जरूरी है?

  • सीढ़ी की रेलिंग का इस्तेमाल लोगों को सीढ़ियों पर संतुलन बनाए रखने और गिरने से बचाने के लिए किया जाता है। अगर रेलिंग गंदी और चिपचिपी है, तो यह लोगों के लिए पकड़ना मुश्किल हो सकता है, जिससे गिरने का खतरा बढ़ जाता है।
  • एक साफ, चमकदार रेलिंगआपके घर या व्यवसाय की सुंदरता को बढ़ा सकती है।
  • रेलिंग पर धूल, मिट्टी और गंदगी के जमने से बैक्टीरिया और रोग फैल सकता है। खासकर बच्चों और कमजोर लोगों पर गंदगी से संक्रमण हो सकता है।
use to clean my stairs railing

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

pic: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP