herzindagi
do banks charge for SMS alert

Bank Service Charges: SMS से लेकर ATM जैसी सुविधा के लिए बैंक कस्टमर से वसूलते हैं इतने पैसे

अकाउंट में कम बैलेंस रखने, नया डेबिट कार्ड इश्यू कराने, ट्रांजैक्शन पूरा न होने की हालत में भी बैंक आपके अकाउंट चार्ज वसूलता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-15, 20:08 IST

अक्सर आपके साथ भी ऐसा हो होगा कि एटीएम के लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल करने यानी पैसा निकालने पर बैंक को एक्सट्रा चार्जे देना पड़ता है। यहां तक कि अकाउंट पर एसएमएस फैसिलिटी एक्टिवेट करने पर भी बैंक चार्ज वसूलता है। वहीं, अकाउंट में कम बैलेंस रखने, नया डेबिट कार्ड इश्यू कराने, ट्रांजैक्शन पूरा ना होने की हालत में भी बैंक आपके अकाउंट चार्ज वसूलता है। कई बार हमें नहीं पता होता कि ऐसी किसी फैसिलिटी को एक्टिवेट कराने पर बैंक कितना चार्ज करता है। आइए जानते हैं, एसएमएस से लेकर एटीएम तक कितना चार्ज लगता है। 

what are service fees charged by the bank for sms alert and atm

एसएमएस अलर्ट के लिए बैंक कितना चार्ज करते हैं?

बैंकों द्वारा एसएमएस अलर्ट और एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए वसूले जाने वाले सर्विस चार्ज सभी बैंक के नियमों और पैकेजों के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन कुछ सामान्य उदाहरण हैं:

इसे भी पढ़ें: बिना बैंक जाए घर पर बैठकर ऐसे अप्लाई करें अपना SBI ATM कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस

एसएमएस अलर्ट चार्ज:

  • कई बैंक हर एसएमएस अलर्ट के लिए 0.25 रुपये से लेकर 1 रुपये तक का फीस लेते हैं। 20 पैसे प्लस GST चार्ज होता है। बैंक की यह सर्विस इंस्टा अलर्ट सर्विस (insta alert service) के नाम से जाना जाता है।
  • कुछ बैंक फिक्स्ड मंथली या इयरली फीस (जैसे 10 रुपये से 25 रुपये) तक चार्ज करते हैं, जिसमें एक लिमिटेड नंबर में एसएमएस अलर्ट शामिल होते हैं।
  • कुछ प्रीमियम सर्विस, जैसे कम बैलेंस होने पर अलर्ट या क्रेडिट कार्ड लेनदेन अलर्ट के लिए अलग से चार्ज लग सकते हैं।

एटीएम चार्ज:

  • कई बैंक अपने एटीएम से नकदी पैसे निकालने के लिए हर लेनदेन पर 10 रुपये से 20 रुपये तक का चार्ज देना पड़ता है।
  • अगर आप अपने बैंक के अलावा दूसरे के एटीएम से नकदी निकालते हैं, तो एक्स्ट्रा फीस के तौर पर (जैसे 20 रुपये से 50 रुपये) लग सकता है।
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक बैंकों को यह आदेश दिया गया था कि एटीएम कार्ड की मंथली फीस के अलावा 21 रुपये हर एक ट्रांजैक्शन के हिसाब से कस्टमर से वसूला जा सकता है। वहीं, कस्टमर्स के लिए अपने बैंक के एटीएम से पहले पांच ट्रांजैक्शन बिल्कुल मुफ्त होता है। 
  • कोई भी बैंक लिमिटेड नंबर में मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं। इसके बाद, एक्स्ट्रा फीस लग सकता है।

service fees charged by the bank for sms alert and atm

आप अपने बैंक के वेबसाइट, मोबाइल एप्लिकेशन या कस्टमर केयर से अपने बैंक द्वारा एसएमएस अलर्ट और एटीएम सर्विस के लिए वसूले जाने वाले फीस के बारे में सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

नए डेबिट कार्ड के लिए फीस

जब आपका डेबिट कार्ड चोरी हो जाए है या खो जाए है, तो आपको नया कार्ड जारी करने के लिए बैंक को फीस देना पड़ता है। यह फीस सभी बैंकों के बीच अलग अलग हो सकता है। कुछ बैंक नया कार्ड मुफ्त में जारी करते हैं, जबकि अन्य 500 रुपये से लेकर हजार रुपये तक फीस लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में तीन तरह के बचत खाते खुलवा सकती हैं आप, जानिए इनकी खूबियां

एसएमएस अलर्ट के लिए फीस

बैंक अपने कस्टमर्स को उनके अकाउंट में होने वाले लेनदेन के बारे में सूचित करने के लिए एसएमएस अलर्ट भेजते हैं। इस सुविधा के लिए भी बैंक फीस लेते हैं। यह फीस सभी बैंकों के बीच अलग अलग हो सकते हैं। कुछ बैंक हर एक एसएमएस पर 20 पैसे फीस लेते हैं, जबकि अन्य मंथली या इयरली फीस लेते हैं।

are service fees charged by the bank for sms alert and atm

एटीएम ट्रांजेक्शन के लिए फीस

अपने बैंक के एटीएम से नकदी निकालने के लिए कोई फीस नहीं देना पड़ता है। हालांकि, अगर आप किसी अन्य बैंक के एटीएम से नकदी निकालते हैं, तो आपको फीस देना पड़ सकता है। यह फीस बैंकों के बीच अलग अलग होता है। कुछ बैंक प्रति लेनदेन पर 20 रुपये फीस लेते हैं, जबकि अन्य मंथली या इयरली फीस लेते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।