herzindagi
debit card replacement

Debit Card बदलने के लिए कितना लगता है पैसा, जानिए कुछ खास बातें

डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आज के समय काफी लोग करते हैं। ऐसे में आज हम आपको डेबिट कार्ड से जुड़े कुछ खास बातें बताने वाले हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-10-26, 13:36 IST

कई बैंक आपको शुरुआत में मुफ्त में डेबिट कार्ड देते हैं। हालांकि अगले साल से वह डेबिट कार्ड पर आपसे पैसे वसुलने लगते हैं। सभी डेबिट कार्ड का दाम अलग होता है। ऐसे में इस पर लगने वाले चार्ज भी अलग होते हैं। अगर आपको डेबिट कार्ड गुम हो गया है तब भी आपको इसके लिए पैसे देने होते हैं। आज हम आपको बताने वाले है कि कौन से बैंक डेबिट कार्ड के प्लेसमेंट के जरिए कितने पैसे चार्ज करते हैं। 

SBI डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क

SBI अपने ग्राहक से डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट के  लिए  300 रुपये चार्ज करती हैं। इसके साथ आपको 18 प्रतिशत जीएसटी भी भरना होता है। SBI अपने ग्राहकों को कार्ड के लिए सर्विस चार्ज भी लिया करती हैं। 

HDFC डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क

know debit card replacement charges

डेबिट कार्ड के रिप्लेसमेंट या दोबारा जारी करने के लिए एचडीएफसी अपने ग्राहको से  200 रुपये और जीएसटी लेते है। बैंक ग्राहकों को कई बार इन चीजों के बारे में पता ही नहीं होता। ऐसे में अकाउंट खुलवाते समय ही आपको इन चीजों की जानकारी ले लेनी चाहिए। 

ICICI में डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क

आईसीआईसीआई के रिप्लेसमेंट के लिए भी ग्राहक को 200 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज करनी होती है। ऐसे में अगर आपको डेबिट कार्ड खो गया है तो आप उसे दोबारा चालू भी करवा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: नॉन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

Yes बैंक में डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क

अगर आपका अकाउंट यश बैंक में है तो आपको डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए 199 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। ऐसे ही सभी बैंक के अलग- अलग रिप्लेसमेंट शुल्क होते हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: बैंक में करना चाहती हैं नौकरी तो दे सकती हैं ये परीक्षाएं

Canara बैंक में डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क

केनरा बैंक में अगर आपका अकाउंट है तो आपको डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क 150 रुपये और टैक्स देना होगा। जिसके बाद ही आप अपने कार्ड का या तो रिप्लेसमेंट करवा सकती हैं या फिर नया कार्ड बनवा सकती है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।